यूपी – गाजियाबाद नेहरू वर्ल्ड स्कूल में शनिवार को प्राइमरी कक्षाओं का वार्षिकोत्सव हर्षोल्लास के साथ संपन्न हुआ। इस नाटक को कक्षा चार व छह के छात्रों ने आत्मविश्वास के साथ प्रस्तुत किया।
समारोह में ‘पल्लवी सिंह’ डिप्यूटी अस्सिटेंट म्यूनिस्पल कमिश्नर गाजियाबाद एवं ‘छवि चौहान’ ए.आर.टी.ओ हापुड ने विशेष अतिथि के रुप में शिरकत की। विद्यालय की एक्जीक्यूटिव हैड सुजैन होम्स ने समस्त अभिभावकों तथा उपस्थित गणमान्य व्यक्तियों का स्वागत किया। अपने स्वागत भाषण में उन्होने कहा कि यह महत्वाकांक्षाओं से भरा शानदार कार्यक्रम था। इसे संभव बनाने में हमारे अध्यापकगण व अभिभावकों ने पूर्ण सहयोग दिया। इसके लिए विशेष रूप से हमारे छात्र बधाई के पात्र हैं। उन्होंने विद्यालय की निरंतर प्रगति का भी उल्लेख किया।
कार्यक्रम का आरंभ छात्रों ने विद्यालय की वार्षिक रिपोर्ट प्रस्तुत कर किया गया। जिसमें छात्रों ने सन् 2023-24 सत्र में हुई विद्यालय की उपलब्धियों के विषय में बताया। कार्यक्रम का मुख्य आकर्षण 18 वीं सदी की महान विभूति ‘अहिल्याबाई होल्कर’ का संपूर्ण जीवन था, जो भारत के इतिहास की सशक्त महिलाओं में से एक थीं और अपने अपने कल्याणकारी कदमों की वजह से वे मृत्यु के बाद एक संत के रूप में याद की जाती रही हैं। इस कहानी में छात्रों ने उनके सामान्य बचपन से महारानी बनने की यात्रा को दर्शाया। इसमें अहिल्याबाई के जीवन के अद्वितीय और अविस्मरणीय योगदान जैसे कुशल योद्धा, सामाजिक न्याय के प्रति प्रतिबद्धता, नारी शिक्षा, उनकी नेतुत्व क्षमता, सती प्रथा जैसी कुरीतियों को दिखाने का प्रयास किया। इस कार्यक्रम के माध्यम से छात्रों ने यह भी संदेश दिया कि क्षमता हमारे अंदर ही है, आवश्यकता उसे समझकर उभारने की है। भारतीय विरासत की इस महान धरोहर को नेहरू वर्ल्ड स्कूल छात्रों ने अपने अभिनय के माध्यम से जीवंत कर श्रद्धांजलि अर्पित करते हुए शत-शत नमन किया।
सभी छात्रों ने अपने अभिनय, संगीत और नृत्य के द्वारा आमंत्रित अभिभावकों व अतिथिगणों को मंत्रमुग्ध कर दिया। सभी ने इस समारोह का भरपूर आनन्द उठाया और मुख्य अतिथियों नें अपने वक्तव्य में छात्रों के अभिनय और नृत्य और संगीत की भूरि-भूरि प्रशंसा की।
समारोह के अंत में विद्यालय के डायरेक्टर डा० अरुणाभ सिंह ने नाटक की कहानी व छात्रों के अद्भुत अभिनय की तहेदिल से प्रशंसा की तथा उनके उज्ज्वल भविष्य की शुभकामनाएँ दीं। उन्होने कार्यक्रम के निर्माण में सहयोग देनेवाले सभी को बधाई दी।