यूपी – गाजियाबाद दिल्ली पब्लिक स्कूल, राजनगर एक्सटेंशन ने स्कूल सभागार में गाजियाबाद जिला शतरंज चैंपियनशिप-2024 की मेजबानी की। इस प्रतियोगिता में जिले भर से 140 प्रतिभागियों ने हिस्सा लिया।
इस चैंपियनशिप में 70 शतरंज बोर्ड शामिल थे, जिसमें खिलाड़ियों को उनके अलग-अलग आयु वर्ग के अनुसार विभाजित किया गया था। प्रत्येक प्रतिभागी ने पांच राउंड में हिस्सा लिया जो एक-एक घंटे तक चला। इस प्रतियोगिता के आयोजन से स्वस्थ प्रतिस्पर्धा को बढ़ावा मिलने के साथ-साथ विभिन्न स्कूलों के छात्रों के बीच टीम भावना को भी बढ़ावा मिला।
डीपीएस राजनगर एक्सटेंशन की ओर से अरिहान बरोलिया ने बेहतर प्रदर्शन करते हुए अंडर-19 मिक्स श्रेणी में प्रथम स्थान हासिल किया जबकि विधि शर्मा ने अंडर-19 मिक्स श्रेणी में तीसरा स्थान हासिल किया। वहीं स्वस्तिका कुमार ने अंडर-15 मिक्स कैटेगरी में तीसरा स्थान हासिल किया और आरव बरोलिया ने अंडर-13 मिक्स कैटेगरी में तीसरा स्थान हासिल किया। शीर्ष चार योग्य खिलाड़ियों को राज्य स्तर पर होने वाली आगामी चैंपियनशिप के लिए चुना गया।
इस चैंपियनशिप को लेकर डीपीएस आरएन एक्सटेंशन की प्रिंसिपल पल्लवी उपाध्याय ने कहा हमें गाजियाबाद जिला शतरंज चैंपियनशिप-2024 की मेजबानी करने पर अत्यंत प्रसन्नता का अनुभव हो रहा है। हमें अपने सभी प्रतिभागियों के समर्पण, खेल कौशल और उनके उत्कृष्ट प्रदर्शन पर गर्व है। आज उनकी उपलब्धियां इस खेल में महारत हासिल करने के लिए उनकी कड़ी मेहनत और प्रतिबद्धता को दर्शाती है।