Screenshot_20221103-203604_YouTube
IMG-20230215-WA0382
a12
IMG-20230329-WA0101
PlayPause
previous arrow
next arrow

डिप्लोमा फार्मेसिस्ट एसोसिएशन अध्यक्ष पद पर एसपी वर्मा ने किया नामांकन

Share on facebook
Share on whatsapp
Share on twitter
Share on google
Share on linkedin

यूपी – गाजियाबाद डिप्लोमा फार्मेसिस्ट एसोसिएशन का चुनाव जिला अस्पताल में 19 मई को होगा जिसके लिए बुधवार को अध्यक्ष पद पर नामांकन हुआ।


डीपीए (डिप्लोमा फार्मेसिस्ट एसोसिएशन) के चुनाव की प्रक्रिया शुरू होने के साथ ही एमएमजी अस्पताल में नामांकन शुरू हो गए । बुधवार को अध्यक्ष पद के लिए नामांकन किए गए जिसमें एसपी वर्मा ने अध्यक्ष पद पर नामांकन किया।


बतादें कि मंगलवार को सचिव पद के लिए मुरादनगर के फार्मेसिस्ट राजेश कुमार यादव और एमएमजी अस्पताल के फार्मेसिस्ट व मौजूदा सचिव संजय शर्मा ने नामांकन किया।

चुनाव अधिकारी अमरनाथ और सहायक चुनाव अधिकारी कृष्णधर दूबे ने बताया कि 11 मई को नाम वापसी और नामांकन पत्रों की जांच होगी। उन्होंने बताया कि मतदान 19 मई को एमएमजी अस्पताल के हाल में कराया जाएगा। जिले के सरकारी अस्पतालों और स्वास्थ्य केंद्रों पर 65 फार्मासिस्ट कार्यरत हैं। अध्यक्ष पद पर मौजूदा अध्यक्ष एसपी वर्मा और नरेंद्र शर्मा में आमने-सामने की टक्कर हो सकती है, क्योंकि तीसरे संभावित प्रत्याशी ने चुनाव लड़ने से इंकार कर दिया है। हालांकि अभी भी एक वर्ग तीसरा प्रत्याशी मैदान में उतारने के प्रयास में लगा है।