यूपी – गाजियाबाद डीपीएस इंदिरापुरम स्कूल में ‘हिंदी हास्य कविता प्रतियोगिता’ का आयोजन किया गया। कार्यक्रम में कक्षा नौवीं से बारहवीं तक के विद्यार्थियों ने भाग लिया, जहां सभी प्रतिभागियों में भरपूर उत्साह देखने को मिला।
आयोजन के दौरान प्रतिभागियों ने अपनी कविता से सभी को मुग्ध कर दिया। सभागार में उपस्थित सभी विद्यार्थियों ने इस हास्य कविता प्रतियोगिता का भरपूर आनंद उठाया। तालियों की गड़गड़ाहट से पूरा सभागार गूँज उठा। प्रतियोगिता में पहला स्थान गंगा सदन, दूसरा स्थान चेनाब सदन और तीसरा स्थान यमुना सदन को प्राप्त हुआ।
प्रतियोगियों ने अपनी प्रस्तुति से श्रोताओं को लोट-पोट कर दिया। इस हास्य कविता प्रतियोगिता के निर्णायक मंडल में रजनी सेठ व श्रीमती ख्याति को आमंत्रित किया गया, जिन्होंने विद्यार्थियों का उत्साहवर्धन करते हुए मार्गदर्शन भी किया।
डीपीएस इंदिरापुरम की प्रिंसिपल प्रिया एलिज़ाबेथ जॉन ने प्रतियोगिता में भाग लेने वाले सभी विद्यार्थियों को बधाई दी और कहा कि आज के तनावपूर्ण जीवन में हास्य का विशेष महत्व है। हास्य के कारण व्यक्ति का स्वास्थ्य अच्छा होता है और वह कठिनाइयों का मुकाबला करने में सक्षम होते हैं।