प्रधानमंत्री कार्यालय से हो सकती है डीडीपीएस स्कूल पर बड़ी कार्यवाई
यूपी – गाजियाबाद पेरेंट्स एसोसिएशन के साथ पिछले 6 दिन से अनिश्चित कालीन धरने पर डीडीपीएस स्कूल के गेट पर बैठे अभिभावको ने अपने बच्चो के साथ दो बस में प्रधानमत्री कार्यालय और राष्ट्रीय बाल अधिकार संरक्षण आयोग का दरवाजा न्याय के खटखटाया।
पहले एनसीपीसीआर के चेयरमैन के साथ अभिभावकों ने मीटिंग कर बच्चो सहित सारी बात से अवगत कराया हालिकी मामला पहले ही आयोग के संज्ञान में था आयोग ने आज ही जिलाधिकारी से वार्ता कर पत्र भेजने के लिए आश्वस्त किया है। उसके बाद बड़ी संख्या में दिल्ली पुलिस और बड़े अधिकारी पीएमओ कार्यालय पर पहुंचने से पूर्व ही आयोग से थोड़ी दूरी पार करते ही पहुंच गए और सभी को संसद भवन थाने ले गए जिसके बाद वहा एलईयू के बड़े अधिकारी आ गए पूरे प्रशासन में हड़कंप मच गया। तत्काल ही दिल्ली पुलिस ने तीन सदस्य विवेक त्यागी, शालू त्यागी और प्रियंका को प्रधानमंत्री कार्यालय ले जाकर ज्ञापन दिलाया। दिल्ली पुलिस ने पेरेंट्स के साथ पूरा सहयोग किया और अभिभावकों की बस को एस्कॉर्ट कर यूपी बोर्ड तक छोड़ा।
अब देखना यह है की पेरेंट्स को न्याय मिलता है या नही। इस मौके पर अनिल सिंह, रेणु, शालू त्यागी, अलका शर्मा, मोना रघुवंशी, स्वर्णलता, प्रियंका, रामनरेश, विजय और बच्चे मौजूद रहे।