Screenshot_20221103-203604_YouTube
IMG-20230215-WA0382
a12
IMG-20230329-WA0101
IMG-20240907-WA0005
IMG-20240914-WA0017
PlayPause
previous arrow
next arrow

इंडियन इंडस्ट्रीज एसोसिएशन के पुनः राष्ट्रीय अध्यक्ष चुने गए उद्योगपति नीरज सिंघल

Share on facebook
Share on whatsapp
Share on twitter
Share on google
Share on linkedin

यूपी – गाजियाबाद इंडियन इंडस्ट्रीज एसोसिएशन (आईआईए) की केंद्रीय कार्यकारी समिति की बैठक 04 मई को आईआईए भवन, लखनऊ में चुनाव अधिकारी की अध्यक्षता में आईआईए के राष्ट्रीय अध्यक्ष वर्ष 2024-25 के चुनाव हेतु संपन्न हुई। इस बैठक में वर्ष 2024-25 के लिए गाजियाबाद से नीरज सिंघल को आईआईए का पुनः राष्ट्रीय अध्यक्ष सर्वसम्मति से चुना गया।

श्री सिंघल गाजियाबाद में स्थित केलको एल्यु0 सिस्टम्स प्रा0 लिमिटेड के चेयरमैन एवं मैनेजिंग डायरेक्टर हैं। यह उद्योग देश में उच्च गुणवत्ता के विभिन्न एल्युमिनियम उत्पाद बनाने के लिए प्रसिद्ध है, जिसमें आधुनिक बिल्डिंग मैटेरियल्स भी शामिल है। केलको एल्यु0 सिस्टम्स प्रा0 लिमिटेड एशिया के फेमस ब्रांड के रूप मे भी मान्यता प्राप्त है।

इंडियन इंडस्ट्रीज एसोसिएशन में श्री सिंघल विगत 20 वर्षों से विभिन्न पदों पर कार्यरत रहे हैं, जिसमें चैप्टर चेयरमैन, डिविजन चेयरमैन, राष्ट्रीय उपाध्यक्ष, महासचिव एवं वरिष्ठ उपाध्यक्ष के पदों को सुशोभित किया है। श्री सिंघल आईआईए की अन्तर्राष्ट्रीय मामलों की कमेटी के चेयरमैन तथा आईआईए की ओर क्वालिटी काउंसिल ऑफ इंडिया की गवर्निंग बॉडी के सदस्य भी रहे हैं। अन्तर्राष्ट्रीय स्तर पर श्री सिंघल ने आईआईए के लिए विभिन्न देशों का भ्रमण किया है और उन देशों मे विभिन्न संस्थाओ और दूतावासों के उच्च अधिकारियों के साथ वार्ताए की हैं। हाल ही मे श्री सिंघल ने जर्मनी एवं डेनमार्क के भ्रमण दौरान वहां पर स्थित भारतीय दूतावासों के वाणिज्य काउंसलर के साथ देश के एमएसएमई के हित मे सार्थक विचार विमर्श किया है। इसके अतिरिक्त श्री सिंघल ने स्वीडन, हंगरी, वियतनाम, रूस, मिश्र, थाइलैंड, युगांडा एवं म्यांमार में भी उद्योगों की स्थिति का अध्ययन किया है।

इंडियन इंडस्ट्रीज एसोसिएशन के पुनः राष्ट्रीय अध्यक्ष निर्वाचित होने के उपरांत श्री सिंघल ने अपने उद्बोधन में कहा कि जहाँ एक ओर आईआईए जैसी महान संस्था का पुनः अध्यक्ष चुने जाने पर मैं अपने को सौभाग्यशाली समझता हूँ, वहीं दूसरी ओर एक बहुत बड़ी जिम्मेदारी का भी मुझे आभास है। इस एसोसिएशन को धरातल से आज की इस ऊँचाई तक पहुँचाने में आईआईए के सभी 18 पूर्व अध्यक्षों की कड़ी मेहनत और प्रगतिशील सोच रही है। हमें आईआईए को सामंजस्य एवं एक विचार के साथ और ऊँचाईयों पर ले जाना है, जिसके लिए मैं अपने सभी सहयोगी पदाधिकारियों के साथ प्रयासरत रहूँगा। आने वाले वर्षों में आईआईए में हमारा मुख्य लक्ष्य प्रदेश एवं देश के सूक्ष्म, लघु एवं मध्यम उद्योगों की प्रगति तथा इन उद्योगों के माध्यम से प्रदेश एवं देश की जीडीपी में प्रभावी योगदान करना रहेगा। आईआईए प्रारंभ से ही प्रदेश एवं राष्ट्रीय सरकारों के साथ कंधे से कंधा मिलाकर एमएसएमई का उत्थान करता आया है, जिसे जारी रखा जाएगा। आज भारतीय एमएसएमई के पास अन्तर्राष्ट्रीय बाजार में भी अपनी उपस्थिति दर्ज करवाने का सुनहरा अवसर उपलब्ध है, इस पर भी आईआईए आने वाले वर्षों में कार्य करेगा। अंत में श्री सिंघल ने आईआईए के 11000 से अधिक सदस्यों का आभार व्यक्त करते हुआ कहा कि वे उनकी अपेक्षाओं पर खरा उतरने का भरसक प्रयास करेंगे।

आईआईए गाजियाबाद चैप्टर से बैठक के दौरान सीईसी सदस्य मनोज कुमार, चैप्टर चेयरमैन राकेश अनेजा, सचिव संजय अग्रवाल, आईटी एवं साइबर सैल सब्जेक्ट समिति चेयरमैन सीएस स्वरूप उपस्थित रहे, जिन्होने पुनः निर्वाचित राष्ट्रीय अध्यक्ष को शुभकामनाऐं दीं तथा उत्साहवर्धन किया।