
यूपी – गाजियाबाद पहले मतदान फिर जलपान जनप्रतिनिधियों ने सार्थक किया जहां गाजियाबाद में सुबह के समय मतदान प्रतिशत कम देखा गया वहीं मतदान केंद्रो पर जनप्रतिनिधि घर से निकाल कर वोट डालने पहुंचे।

मतदान के प्रति बुजुर्गों में भी देखा गया उत्साह
गाजियाबाद में लोकसभा चुनाव के दौरान मतदान के प्रति बुजुर्गों में भी उत्साह नजर आया विभिन्न मतदान केंद्रो पर बुजुर्ग लोगों ने पहुंच कर मतदान किया। एक और जहां शहरी क्षेत्र में कई मतदान केंद्रों पर चंदलोग नजर आ रहे थे वहीं बुजुर्गों ने लोकतंत्र के महत्व को समझा और आने वाली पीढ़ी को संदेश देने के उद्देश्य से मतदान करने मतदान केंद्र पर पहुंचे। कई बुजुर्ग चलने में असमर्थ थे तो परिजनों के साथ मतदान केंद्र पर पहुंचे और मतदान किया।

मतदान के बाद सेल्फी लेते नजर आए लोग
गाजियाबाद लोकसभा चुनाव में मतदान करने के साथ- साथ मतदान केंद्र के बाहर सेल्फी लेते लोग नजर आए। कई चुनाव केंद्रों पर सेल्फी प्वाइंट भी बनाए गए थे जहां पर लोगों ने सेल्फी ली और सोशल मीडिया पर पोस्ट भी की।