
यूपी – गाजियाबाद लोकसभा चुनाव 2024 के दूसरे चरण में गाजियाबाद लोकसभा सीट के लिए शुक्रवार सुबह सात बजे से मतदान शुरू हुआ जो शाम 6 बजे तक चला। शाम 6 बजे तक गाजियाबाद में कुल 49.86 प्रतिशत मतदान हुआ।

मतदान को लेकर लोगों में खासा उत्साह दिख रहा था। पोलिंग बूथों पर कतार में लगकर लोग मतदान करने पहुंचे। यहां 14 प्रत्याशी चुनाव मैदान में थे। सुरक्षा के लिहाज से बूथों के बाहर भारी तादाद में पुलिस बल भी तैनात रहा। कहीं से कोई गड़बड़ी की शिकायत नहीं आई। मतदान शांतिपूर्ण ढंग से सम्पन्न हो गया। शाम 6 बजे तक गाजियाबाद में कुल 49.86 प्रतिशत मतदान हुआ।

मतदान को लेकर सुरक्षा के कड़े इंतजाम किए गए थे। पोलिंग बूथों से लेकर दिल्ली व गैर जनपदों की सीमाओं पर कड़ी सुरक्षा-व्यवस्था रही। सीमाओं पर जांच के बाद वाहनों को प्रवेश दिया गया।