यूपी – गाजियाबाद यशोदा सुपर स्पेशलिटी अस्पताल, कौशांबी में एक चिकित्सक बैठक का आयोजन भाजपा चिकित्सा प्रकोष्ठ द्वारा किया गया, जिसमें सांसद एवं पूर्व कैबिनेट मंत्री डॉ. हर्षवर्धन मुख्य अतिथि के रूप में उपस्थित थे। डॉ. हर्षवर्धन ने मोदी सरकार के नेतृत्व में स्वास्थ्य, विज्ञान और पृथ्वी विज्ञान मंत्रालयों में मंत्री के रूप में अपनी सेवाएँ दी हैं और विश्व स्वास्थ्य संगठन के कार्यकारी बोर्ड के अध्यक्ष भी रहे हैं। उन्होंने कोविड-19 महामारी के दौरान अग्रणी भूमिका निभाई थी।
इस बैठक में डॉ. सरोजनी अग्रवाल- एम.एल.सी, उत्तर प्रदेश सरकार में मंत्री माननीय सुनील शर्मा, गाजियाबाद लोकसभा सीट के प्रत्याशी और पूर्व में उत्तर प्रदेश सरकार में हेल्थ मिनिस्टर रहे अतुल गर्ग, भाजपा महानगर अध्यक्ष संजीव शर्मा, गाजियाबाद लोकसभा प्रभारी अजय शर्मा, साहिबाबाद चुनाव संयोजक राजेश्वर प्रसाद साहिबाबाद विधानसभा मीडिया प्रभारी डॉ नमित वार्ष्णेय आई एम ए उत्तर प्रदेश से डॉ वि बी जिंदल और आई एम ए वेस्ट गाजियाबाद के डॉ विपुल त्यागी भी उपस्थित थे।यशोदा-कौशांबी के सीएमडी डॉ पी एन अरोड़ा ने वर्चुअली जुड़कर मेरा वोट देश के विकास के लिए का संदेश दिया। महानगर चिकित्सा प्रकोष्ठ संयोजक डॉ अवनीश गुप्ता सह संयोजक डॉ नदीम यशोदा अस्पताल की ओर से डॉ आर के मनी, डॉ सुनील डागर, डॉ अनुज अग्रवाल, डॉ चंदन एवं 250 से अधिक डॉक्टर्स व हेल्थ कर्मचारियों ने जुड़कर देशहित में अपना वोट देने का प्रण लिया।
डॉ. हर्षवर्धन ने मोदी सरकार द्वारा देश में किए गए विकास कार्यों का विस्तृत वर्णन किया और विभिन्न योजनाओं और भविष्य में क्रियान्वित होने वाली परियोजनाओं की जानकारी साझा की।
इस कार्यक्रम में महानगर महामंत्री गोपाल अग्रवाल चमन चौहान लेखराज माहौर कुंजन पंडित
सह संयोजक डॉ शिवांशु त्यागी मंडल संयोजक डॉ नदीम मौजूद रहे।