Screenshot_20221103-203604_YouTube
IMG-20230215-WA0382
a12
IMG-20230329-WA0101
IMG-20250312-WA0032
PlayPause
previous arrow
next arrow

खोड़ा में कांग्रेस प्रत्याशी डॉली शर्मा के चुनाव कार्यालय का हुआ उद्घाटन

Share on facebook
Share on whatsapp
Share on twitter
Share on google
Share on linkedin

यूपी – गाजियाबाद शुक्रवार को इंडिया गठबंधन की कांग्रेस प्रत्याशी डॉली शर्मा ने साहिबाबाद विधानसभा क्षेत्र अंतर्गत खोड़ा चुनाव कार्यालय का उद्घाटन किया। जहाँ हवन-पूजन कार्यक्रम में अपने परिजनों, पार्टीजनों व गठबंधन सहयोगियों के साथ मौजूद रही। इस दौरान वहां उपस्थित सभी लोगों को उन्हें विजयी बनाने का संकल्प दिलवाया गया।

हवन में डॉली शर्मा के साथ समस्त पदाधिकारीगणों एवं क्षेत्र के नागरिकगणों ने अपनी अपनी आहूति दी। जिसके बाद डॉली शर्मा ने विधिवत अपने चुनाव कार्यालय का उद्घाटन किया और वहां पर उपस्थित लोगों को संबोधित किया।

डॉली शर्मा ने खोड़ा वासियों से कहा कि आपलोगों को प्रतिदिन शुद्ध गंगाजल मिले, इसके लिए मैं सड़क से संसद तक संघर्ष करूंगी। उन्होंने कहा कि आपकी इस समस्या को मैं पिछले कई सालों से प्रिंट-टीवी-वेब मीडिया के माध्यमों से उठाती आई हूं, लेकिन केंद्र व राज्य की बहरी-गूंगी सरकारों ने मेरी आवाज को अनसुना कर दिया। इसलिए आज आपसे वोट रूपी ताकत मांगने आई हूं, ताकि आपकी समस्याओं की अनदेखी होने पर उसको लेकर सड़क से संसद तक कोहराम मचा सकूं।

उन्होंने कहा कि खोड़ा का समग्र विकास हमारा ध्येय है। गाजियाबाद, गौतमबुद्धनगर और पूर्वी दिल्ली की सीमा से लगने वाले इस क्षेत्र का बड़ा हिस्सा हमारे गाजियाबाद लोकसभा क्षेत्र का अभिन्न अंग है। इसलिए यहां की सड़कें अच्छी हों, नालियां ठीक बने, स्वच्छता का हरवक्त ख्याल रखा जाए, यहां बुनियादी शिक्षा व जनस्वास्थ्य की व्यवस्था हो, सबको रोजगार मिले और बेरोजगारी दूर हो, यही हमारी इच्छा है। यह तभी पूरी हो पाएगी, जब आप अपना कीमती वोट देकर जिताएंगे।

इस मौके पर विनीत त्यागी जिलाध्यक्ष कांग्रेस, विजय चौधरी महानगर अध्यक्ष कांग्रेस, फैसल हुसैन जिलाध्यक्ष समाजवादी पार्टी, वीरेंद्र यादव महानगर अध्यक्ष समाजवादी पार्टी, सचिन शर्मा जिलाध्यक्ष आम आदमी पार्टी, महेश आहूजा जिलाध्यक्ष शिवसेना, गाजियाबाद महानगर काँग्रेस के पूर्व अध्यक्ष नरेंद्र भारद्वाज, किसान कांग्रेस के सचिव सह राष्ट्रीय संयोजक अमित शर्मा, राजेश गुप्ता, महेश भारद्वाज, सुरेंद्र भारद्वाज, मनोज भारद्वाज, महिला कांग्रेस जिलाध्यक्ष संगीता त्यागी सहित दर्जनों कार्यकर्ता और सैकड़ों लोग उपस्थित रहे।