
यूपी – लखनऊ गैलेक्सी प्रोडक्शन कंपनी द्वारा गैलेक्सी इंडिया इंटरनेशनल फैशन शो का आयोजन किया गया। जिसका आयोजन अरुण कुमार और इवेंट मैनेजमेंट कंपनी स्टार एंटरटेनमेंट ( पंकज यादव ) के सौजन्य से किया गया।
कार्यक्रम के आयोजक अरुण कुमार ने बताया यह फैशन शो एक दिन चला जिसमे बहुत सी कपंनियो के ब्रांड्स की ब्रांडिंग शो के पार्टिसिपेंट्स ने की। इस कांटेस्ट में लगभग 50 प्रतिभागियो ने हिस्सा लिया जो देश में विभिन्न हिस्सों से आकर शामिल हुए। उन्होंने बताया गैलेक्सी इंडिया इंटरनेशनल द्वारा यह इस साल का सबसे बड़ा फैशन शो था जिसमें मार्केटिंग कंपनी से पंकज यादव का सहयोग रहा। अरुण कुमार द्वारा आयोजित इस अनूठे कार्यक्रम में दूर दूर से आये पार्टिसिपेंट्स ने सबके दिलो को मोह लिया जिनमे काफी बच्चो ने अपने बेहद खूबसूरत परफॉर्मन्स से ज्यूरी सहित सभी उपस्थित दर्शको का मन मोह लिया। कार्यक्रम में सभी कंटेस्टेंट व बच्चों को अतिथियों द्वारा पुरुस्कारो व प्रमाण पत्र देकर सम्मानित भी किया गया।
सेलिब्रिटी फैशन डिजाइनर रेहमान सेम् के साथ रैंप पर उत्तरी मॉडल और एक्ट्रिस् अर्लीन लेनर ने शो स्टॉपर वाक में अपनी आदाओ और खूबसूरत अंदाज से रैंप पर जलवा बिखेरा।