दिल्ली- विश्व स्वास्थ्य दिवस के उपलक्ष्य में द्वारका स्थित वेगस मॉल के सेंट्रल पियाज़ा में निःशुल्क स्वास्थ्य जांच शिविर का आयोजन किया गया। यह पहल मैक्स हेल्थकेयर के सहयोग से की गई।
कार्यक्रम में कस्टमर्स, रिटेलर और मॉल स्टाफ सहित उपस्थित लोगों ने स्वास्थ्य जांच में भाग लिया। इस पहल से नियमित स्वास्थ्य जांच और स्वास्थ्य उपायों के महत्व को लेकर लोगों को जागरूक किया गया। उपस्थित लोगों ने स्वास्थ्य और कल्याण पर केंद्रित व्यावहारिक चर्चाओं में भी भाग लिया। कार्यक्रम का समापन ज़ुम्बा इंस्ट्रक्टर ज़िन आरुषि के नेतृत्व में ज़ुम्बा सेशन के साथ हुआ। जिसमें प्रतिभागियों ने उत्साहपूर्वक फिटनेस के लिए डांस भी किया। कार्यक्रम में डॉक्टरों की टीम ने लोगों को बताया की संतुलित भोजन और नियमित व्यायाम से हम सभी कई बीमारियों से बच सकते है।
वेगस मॉल के वाईस प्रेसिडेंट रविंदर चौधरी ने कहा कि विश्व स्वास्थ्य दिवस पर उपस्थित लोगों की उत्साहपूर्ण प्रतिक्रिया देखकर हम बेहद रोमांचित हैं। इस दौरान लोगों को स्वास्थ्य के प्रति जागरूक रहने की नसीहत दी गई। वेगस मॉल में हम समग्र कल्याण को बढ़ावा देने में विश्वास करते हैं और इस तरह के आयोजन एक स्वस्थ जीवन शैली को बढ़ावा देने की हमारी प्रतिबद्धता के अनुरूप हैं। एक स्वस्थ जीवन से ही स्वस्थ राष्ट्र की परिकल्पना संभव है।