Screenshot_20221103-203604_YouTube
IMG-20230215-WA0382
a12
IMG-20230329-WA0101
PlayPause
previous arrow
next arrow

बुद्ध चौक वसुंधरा में भगवान बुद्ध की मूर्ति की धुलावाई कराई गई

Share on facebook
Share on whatsapp
Share on twitter
Share on google
Share on linkedin

यूपी- गाजियाबाद डॉ बी आर अंबेडकर सम्यक चेतना मंच वसुंधरा की टीम ने आज 7 अप्रैल को बुद्ध चौक पर लगी भगवान बुद्ध की प्रतिमा की साफ सफाई कार्रवाई एवं चबूतरा धुलवाया।

समिति के सदस्यों ने बताया कि प्रतिमा के चारों ओर का चबूतरा देखने में बहुत ही गंदा और अशोभनीय लग रहा था प्रतिमा के चारों ओर लगे शिशों की बहुत ही दुर्दशा हो रखी थी तथा एक शिशा वर्षों से टूटा हुआ पड़ा था जिस पर संबंधित देखरेख करने वाली संस्था ने कोई ध्यान नहीं दिया। इसलिए डॉ बी आर अंबेडकर सम्यक चेतना मंच के द्वारा यह निर्णय लिया गया कि भगवान बुद्ध की प्रतिमा और उसके आसपास की साफ सफाई व शीशा बदलवाने का कार्य कराया जाए। बीआर अंबेडकर सम्यक चेतना मंच के अध्यक्ष धर्मवीर सिंह ने स्वत: संज्ञान लेते हुए महासचिव अजय कुंडलिया को निर्देश दिया कि वह टूटा हुआ शिशा बलवा दें उन्होंने तुरंत ही तत्परता दिखाते हुए वह शीशा बदलवा दिया तथा 7 अप्रैल को नगर निगम की टीम की मदद से बुद्ध प्रतिमा और चबूतरे को सर्फ से धुलवाया गया तथा नए धम्म ध्वज बदलवाए गए। इस कार्यक्रम में हाथ बटाने वाले सेवा निवृत एसडीएम बाबूलाल श्रीवास, अशोक सागर, रवि शरण, जयप्रकाश सेक्टर 4, विजेंद्र सिंह, सूरजपाल, अध्यक्ष धर्मवीर सिंह तथा महासचिव अजय कुमार कुंडलिया मौजूद रहे। डॉ बी आर अंबेडकर सम्यक चेतना मंच में यह फैसला लिया कि आगे भविष्य में भी मंच सामाजिक कार्य करने में पीछे नहीं रहेगा तथा बाबा साहब के विचारों को हमेशा आगे बढाते रहेगा।