यूपी – गाजियाबाद 6 अप्रैल को भाजपा प्रत्याशी के समर्थन में प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी एवं उत्तर प्रदेश के मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ ने गाजियाबाद से अंबेडकर रोड पर रोड शो किया। इस दौरान रोड शो में प्रधानमंत्री को देखने के लिए लोगों का उत्साह स्पष्ट दिखाई दिया।
पीएम मोदी रोड शो में अपने निर्धारित समय के अनुसार शाम 5:30 बजे पहुंच गए और उनकी अगुआई स्वागत करने के लिए उत्तर प्रदेश के मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ उनसे 15 मिनट पहले पहुंचे। प्रधानमंत्री के रोड शो में पहुंचने पर उनके साथ रथ में उत्तर प्रदेश के मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ, भाजपा के प्रदेश अध्यक्ष चौधरी भूपेंद्र सिंह, केंद्रीय मंत्री जनरल वीके सिंह, गाजियाबाद लोकसभा सीट के प्रत्याशी अतुल गर्ग मौजूद रहे। स्थानीय कार्यकर्ताओं ने पुष्प वर्षा कर मोदी योगी जिंदाबाद फिर एक बार 400 पार के नारों के साथ शानदार स्वागत अभिनंदन किया। रोड शो के दौरान पीएम मोदी ने किसी भी प्रकार का क्षेत्र की जनता या कार्यकर्ताओं के साथ संबोधन नहीं किया केवल पूरे रास्ते मुस्कुराते हुए अभिवादन स्वीकार किया। इस दौरान उनकी सुरक्षा को देखते पूरी कड़ी सुरक्षा व्यवस्था की गई थी की कोई भी कार्यकर्ता या आमजन उनके नजदीक तक ना पहुंच पाए। कड़ी सुरक्षा व्यवस्था को देखते हुए पार्टी कार्यकर्ता, सामाजिक कार्यकर्ता एवं व्यापारी नेताओं द्वारा रोड शो मार्ग पर निर्धारित स्थानों पर दूर से ही पुष्प वर्षा कर पीएम मोदी का स्वागत किया गया।