यूपी -गाजियाबाद कुत्ते बंदर काटने पर रेबीज के प्रति जागरूक करने में लगे डॉ बी पी त्यागी स्कूल स्कूल जाकर बच्चों को जागरुक कर रहे हैं। डॉ बी पी त्यागी गाँव मोरटी के सरकारी स्कूल पहुँचे अंदर घुसते ही 2 बेटिया अध्यापकों के चाय के बर्तन धोते मिली। उनसे जब पूछा गया कि किसके लिये बर्तन धो रही हो तो बताया अध्यापक के लिए।
डॉ बी पी त्यागी ने बताया मोदी जी का नारा बेटी पढ़ाओ गाजियाबाद में धू यहां स्कूलों में पढ़ने जा रही मासूम बेटियों से बर्तन धुलाए जाते हैं, झाड़ू लगवाई जाती है, कचरा उठवाया जाता है।
वही स्कूल में रेबीज की प्रति अभियान चलाते हुए डॉ बी पी त्यागी ने 8वीं कक्षा के बच्चों को रेबीज से बचने के लिए सारे उपाय बताये। उन्होंने बताया यहां भी दूसरे स्कूल की तरह बच्चों ने रेबीज के तीन या चार इंजेक्शन लगने की बात बताई। इसका मतलब पूरा शेड्यूल नहीं लग रहा है।