यूपी – गाजियाबाद डॉ बीपी त्यागी रेबीज के प्रति बच्चों को जागरूक करने के लिए संजय नगर स्थित स्कूल में पहुंचे जहां उन्होंने 1से 8 क्लास के ऊपर सिर्फ़ एक अध्यापक को पाया। स्कूल में शौचालय बहुत बुरी हालत में पाए गए। बच्चे रेबीज के बारे में कुछ नहीं जानते थे।
डॉ बीपी त्यागी ने बताया इम्युनिज़ेशन किसी बच्चे का पूरा नहीं था लाइब्रेरी का नामो निशान नहीं था। प्रधान मंत्री लर्निंग प्रोग्राम की तो बात छोड़िए बच्चे माननीय प्रधानमंत्री का नाम तक नहीं जानते थे। शिक्षक ही नहीं है तो राष्ट्रीय शिक्षण पशिक्षण की तो बात ही भूल जाए। बीजेपी ने जो स्मार्ट क्लासेज़ का वायदा किया था वह सब नज़र नहीं आया। डिजिटल लाइब्रेरी की बात तो दूर साधारण लाइब्रेरी नहीं थी। उन्होंने बताया यह गाजियाबाद के संजय नगर का स्कूल उन स्कूलों में से एक है जिसकी कायाकल्प का बीजेपी सरकार 2017 में वादा कर चुकी है।