यूपी – गाजियाबाद 2 अप्रैल को वरिष्ठ पत्रकार तोषिक कर्दम को उनके जन्मदिन के अवसर पर जनप्रतिनिधि, विभिन्न पार्टी के नेताओं, पत्रकार और समाजसेवीओं ने दी जन्मदिन की बधाई।
वरिष्ठ पत्रकार तोषिक कर्दम को जन्मदिन की बधाई एवं शुभकामनाएं देने के लिए सुबह से ही जहां शुभचिंतक फोन कर बधाई देते रहे। वहीं राजनगर आरडीसी स्थित दैनिक अथाह के कार्यालय पर राजनेताओं एवं पत्रकारों ने केक काटकर उनको दीर्घायु एवं उज्जवल भविष्य की कामना करते हुए जन्मदिन की बधाई दी। इस अवसर पर मुख्य रूप से नॉर्थ इंडिया से पंजाबी समाज के वरिष्ठ नेता समीर बत्रा, वरिष्ठ भाजपा नेता सुशील गौतम, दैनिक अथाह के एडिटर अशोक ओझा, वरिष्ठ पत्रकार अनुज चौधरी, लोकेश राय, अशोक कौशिक, शक्ति सिंह, सोनू अरोड़ा, सोबरन सिंह, प्रदीप चौहान, आकाश, दूधेश्वर सेना के मीडिया प्रभारी मनजीत सिंह भाटिया, वरिष्ठ पत्रकार शिवम गिरी, मुकेश कर्दम ने जन्मदिन की बधाई देते हुए उज्जवल भविष्य एवं दीर्घायु की कामना की।