यूपी – गाजियाबाद मंगलवार को भारतीय किसान यूनियन इंडिया का एक प्रतिनिधि मण्डल राजकीय चिकित्सालय मोदीनगर में उपलब्ध स्वास्थ्य सेवाओं को लेकर मुख्य चिकित्सा अधिकारी से मिला और राष्ट्रीय अध्यक्ष मुनेंद्र पहलवान के नेतृत्व में ज्ञापन सौंपा।
ज्ञात हो 18मार्च को यूनियन के युवा राष्ट्रीय अध्यक्ष देवव्रत धामा ने उन्हें हर हफ्ते अस्पताल एवं मोदीनगर में स्वास्थ्य सेवाओ से सम्बंधित मिल रही दर्ज़नों शिकायतों के कारण अस्पताल का औचक निरिक्षण किया और पाया की किसी भी मेडिकल क्षेत्र का एक भी विशेषज्ञ नहीं है, एक्स रे मशीन का ऑपरेटर नहीं है, अल्ट्रासाउंड की कोई सुविधा नहीं है, किसी भी नाजुक स्तिथि से निपटने की सुविधा नहीं है।
राष्ट्रीय अध्यक्ष मुनेंद्र पहलवान के नेतृत्व में प्रतिनिधि मण्डल ने मुख्य चिकित्सा अधिकारी गाजियाबाद को उक्त स्तिथि से अवगत कराया और शीघ्र अतिशीघ्र एक्स–रे, अल्ट्रासाउंड की सुविधा और विशेषज्ञ डॉक्टरों को उपलब्ध कराने को कहा साथ में चेतावनी भी दी की जल्द से जल्द मांगे पूरी की जाएं अन्यथा भारतीय किसान यूनियन इंडिया आंदोलन करने पर मजबूर होंगी जिसकी पूर्ण जिम्मेदारी शासन प्रशासन की होगी।
इस अवसर पर राष्ट्रीय प्रभारी एवं प्रवक्ता आनंद विकल, राष्ट्रीय संगठन मंत्री संजीव राना, राष्ट्रीय महासचीव गजेंद्र मुदगल, राष्ट्रीय वरिष्ठ उपाध्यक्ष प्रदीप नेहरा, राष्ट्रीय कोषाध्यक्ष मोहित बैसला, प्रदेश मीडिया प्रभारी नवनीत, प्रदेश उपाध्यक्ष सुनील यादव, मेरठ मंडल उपाध्यक्ष फिरोज पंवार, जावेद तोड़ी, जिला प्रभारी गाजियाबाद बॉबी गुर्जर, महानगर अध्यक्ष राजू सिंह, दीनू खान उपस्थित रहे।