
यूपी – गाजियाबाद घंटाघर रामलीला मैदान में श्री श्याम परिवार समिति द्वारा आयोजित भागवत कथा का शुक्रवार को भावपूर्ण समापन प्रसिद्ध कथा वाचक जया किशोरी द्वारा किया गया।

पंडाल के अन्दर 50 हज़ार से ज़्यादा की भीड़ थी और इससे अधिक लोग बहार मैदान में खड़े होकर कथा सुन रहे थे। श्री श्याम परिवार समिति ग़ाज़ियाबाद के अध्यक्ष अनिल अग्रवाल साँवरिया ने बताया जया किशोरी जी के जाने से ऐसा लग रहा है मानो बेटी विदा हो रही है। जया किशोरी जी की अमृत वर्षा से ना केवल पंडाल अपितु पूरे गाजियाबाद में भक्ति रस की वर्षा हो रही है। उन्होंने संस्था के पदाधिकारियों विंशेष रूप से अनिल गर्ग, राम अवतार जिन्दल, आशु बिन्दल, गौरव गर्ग के सहयोग की प्रशंसा करते हुए उनका स्वागत किया। अध्यक्ष अनिल अग्रवाल साँवरिया द्वारा संस्था के कर्मठ कार्यकर्ताओं योगेश गर्ग, सौरभ गुप्ता, संजय अग्रवाल, सुनील वार्ष्णेय का शाल ओढ़ाकर स्वागत किया गया।

शुक्रवार को कार्यक्रम की शुरुआत भजन गायक रवि बेरीवाल कलकत्ता वालों ने खाटू श्याम के भजनों से की, इस दौरान “लहराते देखे हैं हमने ..श्याम निशान हज़ारों” भजन पर सभी भक्त मगन हो गये, “कोई श्याम को रिझा कर देखे, खाटू वालों को रिझा कर देखे” जैसे भजनों से रवि बोरीवाल ने भक्तों को झूमने पर मजबूर कर दिया।

चण्डीगढ़ से आये कन्हैया मित्तल के स्टेज पर आते ही दर्शको ने झूमना शुरूकर दिया। कन्हैया मित्तल ने अपने भजनों से शमा बांध दिया
जो मैं होता साँवरे….मोर तेरे खाटू का
तू किरपा कर बाबा, कीर्तन करवाऊंगा,
कीर्तन कराऊँ ऐसा, इतिहास बना दूँगा
हारा हूँ बाबा पर तुझपे भरोसा है
जीतूंगा एक दिन मेरा दिल ये कहता है”
“मेरे मांझी बन जाओ मेरी नाव चला जाओ
बेटे को बाबा श्याम गले लगा जाओ
हारा हूँ बाबा पर तुझपे भरोसा है
लेने आजा खाटू वाले रींगस के उस मोड़ पे
आ गया मैं दुनियांदारी, सारी बाबा छोड़ के,
लेने आजा खाटू वाले, रींगस
देर रात तक खाटू श्याम के भजनों पर दर्शक मस्ती में नाचते रहे।

कार्यक्रम में विशेष रूप से अनिल अग्रवाल साँवरिया, अनिल गर्ग, रामअवतार जिन्दल, आशु बिन्दल, गौरव गर्ग, सौरभ गुप्ता, मुकेश बाबा, आलोक गर्ग, सौरभ किराना मंडी, योगेश गोयल, सुनील त्रिवेणी, वी. के गुप्ता, तनुज गम्भीर, संजय गुप्ता फ़्रूट वाले, सुनील वार्ष्णेय, अशोक अग्रवाल, अरुण सिंघल, सौरभ जयसवाल, भानु सिसोदिया, मंयक अग्रवाल, दीपक अग्रवाल, संजय अग्रवाल, दिप्ती अरोड़ा, ममता गर्ग, रितू गुप्ता, सीमा गोयल उपस्थित रहे।