यूपी – गाजियाबाद शनिवार को गाजियाबाद के सांसद एवं केंद्रीय सड़क परिवहन, राजमार्ग एवं नागर विमानन राज्यमंत्री जनरल डॉ. वीके सिंह ने गाजियाबाद संसदीय क्षेत्र की धौलाना विधानसभा क्षेत्र के मेघनाथ सिंह सिसौदिया कन्या कॉलेज में छात्राओं को साइकिल वितरित की।
जनरल साहब ने अपने सौजन्य से छात्रों को सशक्त बनाने के लिए यह साइकिल बांटी। इस कार्यक्रम के दौरान ब्लॉक प्रमुख निशांत सिसौदिया, नगर पालिका चैयरमैन विभु बंसल, मंडल अध्यक्ष, क्षेत्रीय पदाधिकारी, कार्यकर्ता एवं कॉलेज स्टाफ उपस्थित रहा।