यूपी – गाजियाबाद आज कल के मेडिकल साइंस के बढ़ते हुए दौर में “गाजियाबाद ऑर्थोपेडिक क्लब” द्वारा की गई एक नयी पहल। हड्डी रोग से संबंधित मेडिकल साइंस में नई-नई जानकारी एवं तकनीक को साझा करने के लिए गाजियाबाद ऑर्थोपेडिक क्लब के प्रेसिडेंट डा. के के मित्तल एवं सचिव डा. निशांत राज ने गाजियाबाद के कौशांबी में एक भव्य सम्मेलन का आयोजन किया। जिसमें गाजियाबाद सहित देश भर के 200 हड्डी रोग विशेषज्ञ एवं सर्जन उपस्थित रहे।
डा. निशांत राज ने डा. अपूर्व अग्रवाल एवं डा. रिज़वान ख़ान के साथ मिल कर इस सम्मेलन का आयोजन किया। यह सम्मेलन उत्तर प्रदेश ऑर्थोपेडिक एसोसिएशन के तत्वधान में किया गया।
इस सम्मेलन में गाजियाबाद और देश भर से लगभग 200 हड्डी रोग विशेषज्ञ एवं सर्जन डॉक्टर उपस्थित रहे जिन्होंने एक दूसरे के समक्ष अपने विचार व्यक्त किए। प्रेसिडेंट डा. के के मित्तल एवं सचिव डा. निशांत राज शर्मा, डॉ रिज़वान खान की इस पहल से गाजियाबाद ऑर्थोपेडिक क्लब को एक नयी दिशा और रफ़्तार मिलेगी। वही इस सम्मलेन में विश्व विख्यात डॉ डी डी तन्ना ने भी अपने अनुभव साझा किये।