
यूपी – गाजियाबाद श्री श्याम परिवार समिति द्वारा घंटाघर रामलीला मैदान में आयोजित भागवत कथा के दूसरे दिन जया किशोरी के मुखारविंद से भागवत कथा सुनने वालों की भीड़ उमड़ पड़ी।

श्रीमद भागवत कथा के दूसरे दिन शाम होते ही प्रसिद्ध कथा वाचक जया किशोरी को सुनने भक्तों की भीड़ उमड़ पड़ी। इनके बीच दुधेश्वर नाथ पीठाश्वर श्रीमंहत नारायण गिरी का आगमन हुआ, सभी भक्तों ने करतल ध्वनि से उनका स्वागत किया। दूसरे दिन के कार्यक्रम में गाजियाबाद के सांसद जरनल वी.के. सिहं भी पहुँचे, संस्था के अध्यक्ष अनिल अग्रवाल साँवरिया ने उनका शाल ओढ़ाकर स्वागत किया।
जया किशोरी ने आज के यजमानों अखिल सुन्दर दीप, लोकेश एन.जी टेस्ट, अतुल शंकर मशीनरी स्टोर, अतुल जी एलजी वालो के साथ पूजन किया। जया किशोरी ने कहा कि सफल होना कठिन नहीं है पर सफल रहना कठिन है। सफल होने बाद आपकी छोटी से छोटी हरकत भी
लोगों को पता चलती है । पूज्या जया किशोरी जी ने शुक जी की कथा को शुरू किया, शुकदेव के जन्म के बारे में यह कहा जाता है कि ये महर्षि वेद व्यास के अयोनिज पुत्र थे और यह बारह वर्ष तक माता के गर्भ में रहे। कथा कुछ इस प्रकार है। भगवान शिव पार्वती को अमर कथा सुना रहे थे। पार्वती जी को कथा सुनते-सुनते नींद आ गयी और उनकी जगह पर वहां बैठे एक शुक ने हुंकारी भरना प्रारम्भ कर दिया। मनोहर झांकियों और भजनों के साथ कथा को आगे बढ़ाते हुए राजा परीक्षित को श्राप की कथा, कपिल भगवान की कथा, जड़ भारत की कथा को सुनाया। कथा के अन्त में जया किशोरी ने शिव पार्वती विवाह का वर्णन मनमोहक अंदाज मे ऐसे प्रस्तुत किया मानो शिव बरात यहीं निकल रही हो ।कार्यक्रम का संचालन राज कौशिक ने किया।
कार्यक्रम में विशेष रूप से अनिल अग्रवाल साँवरिया, अनिल गर्ग, रामअवतार जिन्दल, आशु बिन्दल, गौरव गर्ग, सौरभ गुप्ता, मुकेश बाबा, आलोक गर्ग, सौरभ किराना मंडी, योगेश गोयल, सुनील त्रिवेणी, वी. के गुप्ता, तनु गम्भीर, संजय गुप्ता फ़्रूट वाले, सुनील वार्ष्णेय, अशोक अग्रवाल, विभू बंसल अध्यक्ष नगरपालिका पिलुखआ, अरुण सिंघल, सौरभ जयसवाल, भानु सिसोदिया, मंयक अग्रवाल, दिनेश अग्रवाल, संजय अग्रवाल, सीमा गोयल, दिप्ती अरोड़ा, ममता गर्ग, रितू गुप्ता ने कथा में योगदान किया।