Screenshot_20221103-203604_YouTube
IMG-20230215-WA0382
a12
IMG-20230329-WA0101
IMG-20241030-WA0053.jpg
PlayPause
previous arrow
next arrow

श्री श्याम परिवार द्वारा आयोजित भागवत कथा से पूर्व 1008 महिलाओं ने निकाली कलश यात्रा

Share on facebook
Share on whatsapp
Share on twitter
Share on google
Share on linkedin

यूपी – गाजियाबाद 8 मार्च से घंटाघर रामलीला मैदान में जया किशोरी के मुखारविंद से शुरू होने वाली भागवत कथा से पूर्व 7 मार्च को 1008 कलशो के साथ निकाली गई विशाल कलश यात्रा। कलश यात्रा का जगह-जगह व्यापारियों द्वारा भव्य स्वागत भी किया गया।

गुरुवार को बालाजी मन्दिर अम्बेडकर रोड से प्रातः 10 बजे प्रारम्भ हुई कलश यात्रा में सबसे आगे श्री श्याम परिवार समिति के पदाधिकारी संस्था का बैनर लेकर चल रहे थे, इसके पीछे दो घोड़ों पर श्याम बाबा के गण सवार थे। साथ ही संस्था के अध्यक्ष अनिल अग्रवाल साँवरिया एवं समरकूल के चेयरमैन संजीव कुमार गुप्ता श्री मद भागवत सिर पर रख चल रहे थे। यात्रा मे जहांगीराबाद से आयी काली और उनके गणों का दल तलवार बाज़ी करते हुए चल रहा था, काली की झांकी के पीछे हापुड़ से आयी झाकियाँ जिसमें शिव पार्वती अपनी सवारी नन्दी बाबा के साथ, राधा कृष्ण की झाकियाँ नृत्य करती हुई चल रहीं थी। इसी के साथ हनुमान जी राम नाम पर नृत्य करते हुए चल रहे थे। आख़िर में श्याम का डोला बैड बाजो तथा नफीरी के साथ चल रहा था।

कलश यात्रा का मुख्य आकर्षण 1008 कलश लेकर चल रही महिलायें थी। महिलायें कलश उठाये भगवान भजन पर झूमती हुई चल रही थीं। कलश यात्रा का जगह जगह पर व्यापारियों द्वारा स्वागत किया गया। यात्रा बाला जी मन्दिर अम्बेडकर रोड से चल कर चौधरी मोड़ होकर रमते राम रोड, डासना गेट, चौपाला मन्दिर से चलकर घन्टाघर होते हुए रामलीला मैदान घंटाघर पर समाप्त हुई। रामलीला मैदान में पहुँच कर श्री मद भागवत की स्थापना की गयी और पुरोहित जी द्वारा भगवत कथा प्रवचन प्रारम्भ की गयी। 8 मार्च से14 मार्च तक जया किशोरी द्वारा भागवत कथा सांय 6 बजे से भागवत कथा सुनाई जाएगी।

यात्रा में मुख्य रूप से अनिल अग्रवाल साँवरिया, गौरव गर्ग, अनिल गर्ग, रामवतार जिन्दल, योगेश गोयल, अलोक गर्ग, विकास गर्ग, दीपक गर्ग, नानक चन्द गोयल, सुनील वार्ष्णेय, निर्मल अग्रवाल, सौरभ जयसवाल, संजय अग्रवाल, भानु सिसोदिया सपत्नी शामिल हुए।