यूपी – गाजियाबाद 3 मार्च को नंदग्राम स्थित राष्ट्रीय कोरी समाज कार्यालय पर राष्ट्रीय कोरी समाज की विशेष बैठक का आयोजन किया गया। बैठक में राष्ट्रीय कोरी समाज के पश्चिम क्षेत्र के कई जिलों में महानगर अध्यक्ष, जिला अध्यक्ष, पश्चिम क्षेत्रीय अध्यक्ष, युवा पश्चिम क्षेत्र अध्यक्ष, तीनों कमिश्नरी के प्रभारी की घोषणा की गई और जिम्मेदारी राष्ट्रीय कोरी समाज के राष्ट्रीय अध्यक्ष डॉ मंगल सेन कोरी पूर्व सदस्य विधान परिषद के द्वारा नियुक्ति पत्र दे कर दी गई। सभी लोग संगठन को मजबूत करेंगे।
राष्ट्रीय कोरी समाज के राष्ट्रीय महामंत्री आदेश करी ने बताया कि कोरी समाज को एक पहचान दिलाने वाले प्रेरणा स्रोत पश्चिम क्षेत्र में कोरी समाज के एक अकेले ऐसे व्यक्ति डॉ मंगल सेन कोरी जिन्होंने समाज को अनुसूचित वर्ग का लाभ दिलाया पिछले 30 वर्ष से किसी भी सरकार ने कोरी समाज को स्थान पश्चिम में नहीं दिया भाजपा कोरी समाज की हमेशा से अभिभावक रही है 1997 में डॉक्टर कोरी को सदस्य विधान परिषद भेजा
इस बार 2024 लोकसभा चुनाव 400 पार मोदी जी के लक्ष्य को कोरी समाज मिलकर पूरा करेगा।
कोरी समाज का प्रत्याशी कमल का फूल जन-जन का विश्वास, तीसरी बार मोदी सरकार।
नवनियुक्त पदाधिकारी की जानकारी देते हुए आदेश करी ने बताया पश्चिमी क्षेत्रीय अध्यक्ष महेंद्र कोरी, पश्चिमी क्षेत्रीय उपाध्यक्ष डॉ० धर्मपाल कोरी, रामपाल कोरी, नाहर सिंह कोरी, मेरठ कमिश्नरी प्रभारी डॉ० सदन पाल कोरी, युवा पश्चिम क्षेत्र अध्यक्ष डॉ नरेश कोरी, युवा पश्चिम क्षेत्र महामंत्री डॉ० कपिल कोरी, डॉ० नीरज कोरी, युवा पश्चिम क्षेत्र मंत्री अनुज कोरी, गाजियाबाद महानगर अध्यक्ष नानक चंद कोरी, गाजियाबाद जिला डॉ० अनिल कोरी, बागपत ऋषिपाल कोरी, शामली आदेश कोरी, सहारनपुर महानगर अनिल कोरी, सहारनपुर जिला रघुवीर कोरी प्रधान, हापुड़ जिला संजय कोरी प्रधान, बुलंदशहर जिला रामकिशोर कोरी, नोएडा जिला सरवन कोरी, मुरादाबाद जिला राधा शंखवार, मेरठ जिला रजनीश कोरी, मुजफ्फरनगर जिला जितेंद्र कोरी को बनाया गया है।