यूपी – गाजियाबाद श्री चैतन्या टेक्नो स्कूल मोहननगर में विज्ञान प्रदर्शनी *ब्रेन रेन* का आयोजन किया गया। कार्यक्रम के मुख्य अतिथि कुलजीत मारवा एवं विशिष्ट अतिथि आर. के. सोनी, विद्यालय क्षेत्रीय अध्यक्ष अंशुल सक्सेना एवं उपक्षेत्रीय अध्यक्ष देवेश भूषण रहे।
कार्यक्रम का प्रारंभ दीप प्रज्वलन एवं छात्रों के स्वागत नृत्य के साथ किया गया। इस प्रदर्शनी में कक्षा नर्सरी से बारहवीं के लगभग 300 छात्रों ने भाग लिया। जिसमें आरुषी, सुप्रिया, शांभवी, आधवकृष्ण, मयंक, प्रथम रहे। प्रदर्शनी में छात्रों का मार्गदर्शन उनके अध्यापक एवं अध्यापिकाओं संध्या सिरोही, फाल्गुनी, नैनसी, स्वाति, विपुल, विदुषी, अमित ने किया। छात्रों के प्रोजेक्ट के अंतर्गत राम मंदिर, मीराबाई का जीवन चरित्र एवं हिंदी व्याकरण से संबंधित विभिन्न प्रोजेक्ट त्रिकोणमिति, मैथ सिटी, मनोरंजक दिमागी खेल, आधुनिक मॉडर्न खेती, ड्रिप इरिगेशन सिस्टम वर्किंग मॉडल, ह्यूमन हार्ट, इलेक्ट्रोमैग्नेटिक ट्रेन, पीरियोडिक टेबल, नेशनल बर्ड सैंक्चुरी आदि प्रोजेक्ट प्रमुख रहे। कार्यक्रम को समापन की दिशा देते हुए विद्यालय की प्रधानाचार्या डॉ० उदया श्री ने अपने मुखारविंद से छात्रों का प्रोत्साहित किया। संपूर्ण कार्य का प्रबंधन एडमिनिस्ट्रेशन ऑफिसर राजेश भूषण ने संभाला।