यूपी – गाजियाबाद सेठ मुकुंद लाल इंटर कॉलेज के समस्त शिक्षकों व छात्रों द्वारा सड़क सुरक्षा के प्रति लोगों को जागरूक किया गया। जिसमें सड़क सुरक्षा जीवन रक्षा के नारों के साथ प्रभात फेरी निकाली गयी। तत्पश्चात विद्यालय प्रांगण में सड़क सुरक्षा विषयक कार्यक्रम मनाया गया। इस अवसर पर राजेश्वर कुशवाहा यात्री मालकर अधिकारी (ए०आर०टी०ओ०) गाजियाबाद उपस्थित रहे।
ए०आर०टी०ओ० ने समस्त शिक्षको एवं छात्रों को सड़क सुरक्षा नियमों के पालनार्थ प्रतिज्ञा दिलवायी और सड़क सुरक्षा नियमों को उदाहरण सहित समझाया। वही सड़क सुरक्षा नियमों का उल्लघंन करने पर जुर्माना एवं दण्डात्मक कार्यवाही के नियमों से अवगत कराया। इस दौरान सड़क सुरक्षा नियमो की क्वीज प्रतियोगिता भी करायी गयी। विजेता छात्रों को ए०आर०टी०ओ० व प्रधानाचार्य द्वारा पुरस्कृत भी किया गया। इस अवसर पर विद्यालय के प्रधानाचार्य ने ए०आर०टी०ओ० का आभार प्रकट किया तथा निवेदन किया की छात्रों एवं शिक्षकों को इसी तरह से समय-समय पर सड़क सुरक्षा नियमों से प्रशिक्षित किया जाता रहे। उन्होंने छात्रों से कहा की जो छात्र 18 वर्ष से कम के हैं वो दुपहिया वाहन न चलाये विद्यालय आने जाने हेतु साईकल का प्रयोग करें। इस से वे स्वस्थ्य भी रहेगें और जीवन रक्षा भी होती रहेगी।
Screenshot_20221103-203604_YouTube
IMG-20230215-WA0382
a12
IMG-20230329-WA0101
IMG-20241030-WA0053.jpg
सेठ मुकुंद लाल इंटर कॉलेज ने सड़क सुरक्षा के प्रति किया जागरूक
Share on facebook
Share on whatsapp
Share on twitter
Share on google
Share on linkedin