यूपी – गाजियाबाद क्रेडाई एनसीआर की महिला विंग ने सोमवार को कंस्ट्रक्शन साइट पर काम करने वाली महिला श्रमिकों के लिए स्वास्थ्य शिविर का आयोजन किया गया। एसजी शिखर हाइट्स, सिद्धार्थ विहार, गाजियाबाद में शिविर के दौरान 200 से ज्यादा महिलाओं की जांच की गई। इस दौरान महिलाओं को स्त्री रोगों के विषय में जागरूक करते हुए उन्हें चिकित्सा किट भी वितरित की गई।
कैलाश अस्पताल के डाक्टरों ने इस दौरान महिलाओं की जांच की। इस दौरान महिलाओं ने अपनी समस्याओं के विषय में डॉक्टरों से बात की। डॉक्टरों ने उन्हें काम करने के साथ ही अपनी सेहत को बेहतर बनाने के टिप्स दिए। क्रेडाई एनसीआर के अध्यक्ष मनोज गौड़ ने बताया कि स्वास्थ्य शिविर के माध्यम से जांच के साथ ही महिलाओं को जागरूक भी किया गया है। इसका बेहद सकारात्मक परिणाम मिला है। क्रेडाई नॉर्थ जोन के क्रेडाई महिला विंग की समन्वयक शिवानी प्रियम पटेल ने कहा कि महिला विंग दिल्ली एनसीआर में विभिन्न स्थानों पर ऐसे शिविर आयोजित करेगी।