यूपी – गाजियाबाद सर्व व्यापार मंडल ने गाजियाबाद नगर निगम द्वारा दुकानों का किराया बढ़ाने के विरोध में तीसरे दिन भी धरना प्रदर्शन जारी रखा। तीसरे दिन किराया वृद्धि के विरोध में सभी व्यापारियों ने एकत्रित होकर जुलूस निकाला।
सोमवार को सुबह 10:00 बजे सभी व्यापारी एक साथ घंटाघर पर एकत्र हुए और 11:00 बजे जुलूस निकाला जुलूस घंटाघर से चोपला दिल्ली गेट जीटी रोड होकर समापन हुआ। व्यापारियों ने कहा की यह धरना लगातार चलेगा जब तक हमारी सुनवाई नहीं होगी और अगर हमारी सुनवाई नहीं होती है तो व्यापारी लोग चुनाव का भी बहिष्कार करेंगे। हमारा किराया 300 व 500 से बढ़कर 7000, 9000, 12000, 15000, 18000 रुपए कर दिया गया है वह भी बिना किसी नियम के क्योंकि दुकान आवंटन के समय कुल मूल्य ले लिया गया था और सिर्फ चौकीदारी शुल्क या रखरखाव शुल्क ही लिया जाता था। दिनांक 8 अगस्त 2022 को भी शासन से पत्र संख्या 1493 द्वारा निर्देशित किया गया है कि आप उप विधियों के अनुसार ही किराया बढ़ा सकते हैं नहीं तो नहीं बढ़ा सकते। हम व्यापारी हमेशा सरकार के साथ कंधे से कंधा मिलाकर चलते हैं लेकिन गाजियाबाद की नगर निगम के सभी अधिकारी हमारी रोजी-रोटी छीना चाहते हैं जब रोजी-रोटी ही नहीं होगी तो हम लोग कहां जाएंगे। किसी भी पार्षद ने हमारी दुकानों का जिस आधार पर आवंटन हुआ है उनके पेपर नहीं देखे हैं जबकि कई लाख रुपए जैसे की 6 लाख 5 लाख 2.79 लाख, 1.86 लाख, 1.35 लाख, हम लोगों से ले लिए गए हैं जो उस वक्त दुकानों का कुल मूल्य होता था और उसे वक्त के हिसाब से कई गुना ज्यादा हमारे पूर्वजों ने इन दुकानो पर दिन-रात मेहनत करके सरकार को टैक्स के रूप में राजस्व शुल्क दिया हैं सरकार अगर हमें इन दुकानों को लीज पर देती है या मालिकाना हक पर देती है तो हम सब लोग तैयार है अगर गाजियाबाद नगर निगम नियमों के हिसाब से 5 वर्ष में 12.5%के हिसाब से हमारा किराया बढ़ता है तो हम उस बात के लिए भी तैयार है
इस अवसर पर सुभाष गुप्ता सुभाष छाबड़ा गोपीचंद प्रीतम लाल मनवीर नागर अशोक चावला राजदेव त्यागी सुनील गोयल राकेश स्वामी हरि मेहता विजय कक्कड़ संजीव लाहोरिया राकेश बवेजा कासिम प्रधान अनुराग गर्ग अजय गर्ग युवा राजू छाबड़ा उदयवीर लाडी तेजपाल त्यागी रविंदर जोली अनिल सांवरिया गौरव गर्ग अशोक अरोड़ा सुरेश महाजन पप्पू लोहरिया राजेंद्र तनेजा नवनीत छाबड़ा सुदेश गुप्ता प्रमोद गुप्ता दीपक अक्कड़ दीपक मदान तनुज गंभीर पवन महाजन विनोद गोयल अजय बंसल सुनील गोयल प्रवीण बत्रा दीपक गर्ग जुगल किशोर नीटा विजय ढींगरा राजेश लोहिया धर्मपाल कुकरेजा सहित सैकड़ो व्यापारी उपस्थित रहे।