यूपी – नोएडा कला, साहित्य, संस्कृति, समाज सेवा को समर्पित अंतरराष्ट्रीय संस्था काव्य कॉर्नर फाउंडेशन द्वारा सातवें वार्षिकोत्सव “जशन – ए – जुनू” के भव्य आयोजन में आईआईएमटी ग्रुप आफ कॉलेज नोएडा के – सी. वी. रमन हाल में मुख्य अतिथि हरियाणवी फिल्म लखमी दादा फेम एवं गंगाजल के चर्चित अभिनेता, निर्देशक यशपाल शर्मा द्वारा गाजियाबाद की प्रतिभाशाली कलाकार नृत्य साधिका गायिका रचना वार्ष्णेय को गोल्ड मेडल से सम्मानित किया गया।
अंतरराष्ट्रीय कवि डा. कुंवर बेचैन द्वारा लिखित प्रसिद्ध लोकप्रिय गीत “बद्री बाबुल की अंगना जइयो” पर अद्भुत भावपूर्ण नृत्य प्रस्तुति पर गाजियाबाद से रचना वार्ष्णेय को नृत्यकला एवं गायन के लिए राष्ट्रीय एकलव्यम कलाकार सम्मान से सम्मानित किया गया। इस संस्था के द्वारा वार्षिकोत्सव में अपने-अपने क्षेत्र में उत्कृष्ट योगदान देने के लिए 90 प्रतिभाओं को मुख्य अतिथि द्वारा सम्मानित किया गया।
गांधर्व संगीत महाविद्यालय गाजियाबाद की संस्थापिका स्व.डॉ विमला गुप्ता के निर्देशन में रचना वार्ष्णेय ने संगीत विषारद की शिक्षा ली है। रचना वार्ष्णेय श्री ठाकुर द्वारा बालिका विद्यालय में 26 सालों से संगीत विभागाध्यक्ष के पद पर कार्यरत हैं।