यूपी – गाजियाबाद नगर निगम द्वारा दुकानों का कराया बढ़ाने के विरोध में घंटाघर गोल मार्केट के व्यापारियों ने नगर निगम कार्यालय पर पहुंच कर प्रदर्शन किया और महापौर नगर आयुक्त एवं मुख्य कर निधारण अधिकारी को संबोधित करते हुए आपत्ति पत्र सौंपा।
आपत्ति पत्र के माध्यम से व्यापारियों ने बताया कि हमारी दुकान घंटाघर गोल मार्केट में स्थित है इस मार्केट को नगर निगम द्वारा विभाजित होकर आए शरणार्थियों को पालन पोषण हेतु उनकी जीविका चलाने के लिए सन 1958 के समय आवंटित किया गया था जिसका दुकान नंबर है। उन्होंने बताया हमें समाचार पत्रों के माध्यम से संज्ञान में आया है कि बोर्ड बैठक द्वारा किराया बढ़ोतरी के प्रस्ताव को पास कर दिया गया यह न्याय संगत नहीं है सभी व्यापारी गण इसका घोर विरोध करते हैं। सन 1997 में शासन आदेश के अनुसार मेयर दिनेश चंद्र गर्ग द्वारा किराए में बढ़ोतरी करते हुए दो रुपए स्क्वायर फिट किराया निर्धारित किया गया था और अब समाचार पत्रों के माध्यम से पता चला कि नगर निगम द्वारा किराया 4000, 8000, 12000, 16000, 18000 कर देना व्यापारी हित में उचित नहीं है। हमारा गाजियाबाद व्यापारिक पृष्ठभूमि का शहर है इस किराया बढ़ोतरी के प्रस्ताव को व्यापारी हितों को ध्यान में रखते हुए रोका जाए।