यूपी – गाजियाबाद उत्तर प्रदेश कांग्रेस अल्पसंख्यक विभाग के निर्देश पर टारगेट 41कार्यक्रम दलित और अल्पसंख्यक क्षेत्रों में 2 फरवरी से 12 फरवरी तक चलाया जाएगा। जिसकी जानकारी अल्पसंख्यक कांग्रेस के जिला एवं महानगर अध्यक्ष ने पत्रकार वार्ता के दौरान दी।
जिला अल्पसंख्यक कांग्रेस के जिला अध्यक्ष सलीम अहमद और महानगर अध्यक्ष वली हसन ने संयुक्त रूप जय जवाहर जय भीम अभियान की शुरुआत संविधान निर्माता बाबा साहब डा भीमराव अम्बेडकर जी के चित्र पर पुष्प अर्पित कर की। उन्होंने बताया जिला कांग्रेस अल्पसंख्यक विभाग गाजियाबाद जनपद में दलित बस्तियों में घर घर जाकर दस हजार पंपलेटो का वितरण करेंगे। जिससे दलित-मुस्लिम साथ आएंगे और कांग्रेस का राज लाएंगे। इस अवसर पर कांग्रेस पूर्व महानगर अध्यक्ष मनोज कौशिक, ओबीसी जिला अध्यक्ष विजयपाल चौधरी, कुलभूषण उर्फ मोनू मौजूद रहे।