
यूपी – गाजियाबाद 26 जनवरी लोनी विधानसभा के गांव नाई पुरा स्थित सेन स्मारक विद्या मंदिर में सेन समाज के द्वारा भारत रत्न से पुष्कृत जननायक कर्पूरी ठाकुर जी की प्रतिमा का अनावरण किया गया। सेन स्मारक विद्या मंदिर के प्रांगण में जननायक कर्पूरी ठाकुर जी की आदम कद मूर्ति के सामने गणतंत्र दिवस पर समाज के समस्त अतिथियों ने ध्वजारोहण किया।
इस अवसर पर स्वतंत्रता सेनानी भारत रत्न से सुशोभित जननायक कर्पूरी ठाकुर जी के जयकारे लगाए गए, शहीदों के जयकारे लगाए गए, भारत माता के जय कारे लगाए गए। कार्यक्रम में मुख्य अतिथि बाबूलाल सेन प्रदेश अध्यक्ष भारतीय सेन समाज उत्तर प्रदेश, सरजीत सिंह खंडसाल अध्यक्ष सामाजिक न्याय क्रियान्वित समिति उत्तर प्रदेश, सेवाराम चंदेल प्रदेश अध्यक्ष दिल्ली, चंद्रपाल सिंह, कृष्ण सेन सभासद पति नगर पालिका लोनी, विशिष्ट अतिथि नरेश ठाकुर वरिष्ठ समाजसेवी, त्रिलोक ठाकुर, चमन सिंह सेन, विजय कुमार सेन, घाशीराम सेन, धनसिंह सेन, सुनील सेन, संजय सेन, अशोक कुमार सेन, भूले राम बसंल पूर्व चेयरमैन प्रत्याशी, हरदास सेन, मास्टर फहेसिंह सेन, जगरोसन सेन लोनी नगर अध्यक्ष, चंद्र पवार सेन, बलराज सेन, रविंदर सेन, ध्रुव सेन, संजीव सेन एडवोकेट, रवि सेन, शुभम सेन,मोहित सेन, अमित समनिया, नरेंद्र सेन, भूपेंद्र सेन, कुलदीप सेन कार्यक्रम में आए। सभी अतिथियों ने भारत के प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी जी का आभार व्यक्त किया और उनके इस नेक कार्य के लिए बधाई दी कि देर से ही सही परंतु प्रधानमंत्री जी ने गरीब समाज में जन्मे जननायक कर्पूरी ठाकुर जी को भारत रत्न से सुशोभित कर समाज के गरीब दबे कुचले लोगों का सम्मान बढ़ाने का कार्य किया है इसके लिए सेन समाज सदैव उनका आभारी रहेगा। कार्यक्रम में सैकड़ो की संख्या में महिलाओं एवं पुरुषों ने भाग लिया।
कार्यक्रम में स्कूल के बच्चों ने राष्ट्रीय गान गाया गया और स्कूल के बच्चों की तरफ से लड़के एवं लड़कियों ने रंगारंग कार्य क्रम प्रस्तुत किए। बच्चों को पुरस्कार भी दिए गए।