
यूपी – गाजियाबाद डीपीएस राजनगर एक्सटेंशन ने दिल्ली के द ललित होटल में इंडिया टेक टैलेंट लीग 2023 (आईटीटीएल’23) की मेज़बानी की। यह आयोजन शिक्षा और रोज़गार पर आर्टिफिशियल इंटेलिजेंस (ए.आई) के परिवर्तनकारी प्रभाव पर केंद्रित था।
उद्घाटन समारोह के दौरान आई. एस. एफ. के संस्थापक और आंध्र प्रदेश के मुख्यमंत्री के पूर्व विशेष मुख्य सचिव और आई.टी सलाहकार डॉ. जे.ए. चौधरी ने अपना प्रभावशाली संबोधन दिया। इस दौरान उन्होंने विभिन्न उद्योगों पर आई. टी और ए.आई के बढ़ते प्रभाव पर प्रकाश डाला। पैनल डिस्कशन में रोज़गार के क्षेत्र पर प्रौद्योगिकियों के प्रभाव की जानकारी से अवगत कराया गया। वहीं अखिल भारतीय तकनीकी शिक्षा परिषद (ए.आई.सी.टी.ई) के अध्यक्ष प्रोफ़ेसर डॉ. टी.जी सीतारम ने भी शिक्षा, रोज़गार और भविष्य पर ए आई के प्रभाव को लेकर एक व्यावहारिक बातचीत कर अहम जानकारियां साझा की। कार्यक्रम के दौरान अनुराग बत्रा की प्रस्तुति ने ए.आई और ऑटोमेशन को लेकर महत्वपूर्ण जानकारी भी प्रदान की। यह आयोजन एक प्रतिष्ठित पुरस्कार समारोह के साथ संपन्न हुआ, जिसमें इंडस्ट्री इनोवेटर्स, शिक्षाविदों और उद्यमियों को उनके उत्कृष्ट योगदान के लिए सम्मानित किया गया।
डीपीएस आरएन एक्सटेंशन की प्रिंसिपल पल्लवी उपाध्याय ने अपने विचार व्यक्त करते हुए कहा कि आई.टी.टी.एल 23 कार्यक्रम के दौरान शिक्षा और रोज़गार के भविष्य पर ए.आई के प्रभाव को लेकर एक ज्ञानवर्धक चर्चा हुई। विशेषज्ञों द्वारा साझा की गई महत्वपूर्ण जानकारियां एक मज़बूत नींव की तरह काम करेगा और हमारी शैक्षणिक गतिविधियों के क्षेत्र में प्रगति लाएगा।