यूपी – गाजियाबाद आगामी लोकसभा चुनाव को लेकर हर चुनाव में विवादित रही ईवीएम मशीन को हटाने की मांग को लेकर भाईचारा मंच के नेतृत्व में संयुक्त राजनीतिक पार्टियों द्वारा प्रदर्शन किया गया और चुनाव में ईवीएम मशीन के इस्तेमाल को रोकने के लिए राष्ट्रपति के नाम ज्ञापन सौंपा गया।
ईवीएम हटाओ संयुक्त मोर्चा के राष्ट्रव्यापी आह्वान पर भाईचारा मंच गाजियाबाद के द्वारा “ईवीएम मशीन हटाओ-देश और संविधान बचाओ” अभियान के तहत जनपद गाजियाबाद में राजनीतिक दलों, सामाजिक संगठनों व अधिवक्ताओं और बुद्धिजीवियों की ओर से अधिवक्ता बार रूम से जलूस निकाल कर जिलाधिकारी कार्यालय पर प्रदर्शन कर के एक ज्ञापन राष्ट्रपति महोदया को जिलाधिकारी गाजियाबाद के माध्यम से भेजा गया। ज्ञापन नगर मजिस्ट्रेट शुभांगी शुक्ला को सौंपा गया।
कार्यक्रम में भाईचारा मंच गाजियाबाद के संरक्षक एवं बार एसोसिएशन के पूर्व अध्यक्ष नाहर सिंह यादव, मंच के संयोजक बी के एस चौहान सहित विभिन्न पार्टियों, संगठनों के नेताओं/कार्यकर्ताओं में लोकेश चौधरी, रेखा चौधरी, रमेश चंद यादव, सदन राय, अजयवीर सिंह एडवोकेट, ईश्वर त्यागी, त्रिफूल सिंह, जी एस तिवारी, रवींद्र कुमार, देवेंद्र शर्मा, जे पी शुक्ला, नित्यानंद यादव, वकील प्रदीप गुप्ता सहित भारी संख्या में लोगों ने भाग लिया।