Screenshot_20221103-203604_YouTube
IMG-20230215-WA0382
a12
IMG-20230329-WA0101
PlayPause
previous arrow
next arrow

प्राण प्रतिष्ठा समारोह पर श्री ठाकुरद्वारा बालिका विद्यालय की छात्राओं ने निकाली शोभायात्रा

Share on facebook
Share on whatsapp
Share on twitter
Share on google
Share on linkedin

यूपी – गाजियाबाद 22 जनवरी को श्री ठाकुरद्वारा बालिका विद्यालय में श्री राम प्राण प्रतिष्ठा समारोह के अवसर पर भव्य शोभायात्रा का आयोजन किया गया। इसमें विद्यालय की समस्त अध्यापिकाओं तथा छात्राओं ने भाग लेकर भगवान श्रीराम को श्रद्धा सुमन अर्पित किए।

शोभायात्रा में विद्यालय की छात्राओं ने बैंड पर श्री रामचरितमानस की चौपाई “मंगल भवन अमंगल हारी द्रवहु सु दसरथ अजिर बिहारी” की धुन को बजाया। भजनों द्वारा श्री राम का गुणगान करती यह शोभायात्रा विद्यालय से निकलकर दिल्ली गेट की ओर से घंटाघर मैदान तक पहुंची तथा “सबके राम सबमें राम” की मंगल कामना के साथ पुनः विद्यालय आकर समाप्त हुई।

इस शुभ अवसर पर विद्यालय की प्रधानाचार्या पूनम शर्मा ने कहा कि रामकथा हमें जीवन जीने का सही ढंग तो सीखाती ही है तथा एक अच्छा नागरिक बनने में भी सहयोग देती है। विद्यालय के मैनेजर अजय गोयल ने कहा कि श्री राम जी का जीवन हम सभी के लिए एक प्रेरणा स्रोत है ।