
यूपी – गाजियाबाद राम मंदिर प्राण प्रतिष्ठा के उपलक्ष में कवि नगर एल ब्लॉक आरडब्लूए एवं श्री शिव शक्ति मंदिर समिति के तत्वाधान में श्रद्धालु महिलाओं ने कलश यात्रा निकाली। यह यात्रा कवि नगर के एल ब्लॉक की विभिन्न मार्गो से होती हुई मंदिर पर संपन्न हुई। इस अवसर पर सैकड़ो की संख्या में महिलाओं ने कलश सर पर रखकर श्री राम के जायकोष के साथ माहौल को भक्तिमय बना दिया जिस कारण पूरे कलश यात्रा मार्ग पर भक्तगण राम मय होकर नृत्य करते नजर आए। इस अवसर पर कैलाश यादव, शिव धवन, राजेश बंसल, कमल, रेणु बहल, उमा धवन, डॉली बत्रा, समीर बत्रा का विशेष सहयोग रहा।