यूपी – गाजियाबाद संस्कार भारती गाजियाबाद द्वारा सेठ मुकंद लाल इंटर कॉलेज में 21जनवरी कोअयोध्या में प्रभु राम की प्राण-प्रतिष्ठा के उपलक्ष्य में श्री राम काव्योत्सव मनाया गया। जिसकी विशेषता यह रही की दिल्ली, ग्रेटर नोएडा, नोएडा, पिलखुवा, सिंभावली, गजरौला से आए लगभग एक सौ आठ कवि कवयित्रियों ने राम पर ही सुंदर काव्य पाठ किया। कार्यक्रम में राष्ट्रीय स्वयंसेवक संघ के विभाग प्रचारक रोहित, व्यापार मंडल प्रकोष्ठ के दर्जा प्राप्त राज्यमंत्री प्राप्त अशोक गोयल, विश्व हिंदू परिषद महानगर के अध्यक्ष आलोक गर्ग, विश्व हिंदू परिषद महानगर के संगठन मंत्री मनीष सिसोदिया, धर्म यात्रा महासंघ पश्चिमी उत्तर प्रदेश के महामंत्री मदन गोपाल शर्मा और रेड क्रॉस सोसाइटी महानगर के सभापति सुभाष गुप्ता की उपस्थिति रही।
कार्यक्रम का प्रारंभ दीप प्रज्वलन के साथ हुआ उसके बाद संस्कार भारती की साहित्य विधा प्रमुख डॉ निवेदिता शर्मा ने मां सरस्वती की वंदना की। संस्कार भारती के ही कार्यकारी साहित्य विधा प्रमुख बृजनंदन पचौरी ने संस्कार भारती का ध्येय गीत सुनाया। अतिथियों के सम्मान के बाद काव्य पाठ प्रारंभ हुआ सभी कवियों ने एक से बढ़कर एक रचनाएं सुनाईं ।दिल्ली से आए अवधेश तिवारी जी ने “घट-घट में जिनका नाम
मर्यादा पुरुषोत्तम राम
प्रेम से बोलो जय श्री राम”
तो वहीं चेतन आनंद ने
“गुण गाओ श्री राम के
भाग्य खुले हैं देखिए
आज अयोध्या धाम के”
सुना कर सबका मन मोह लिया वरिष्ठ कवि रामआसरे गोयल ने
“शबरी की तरह व्याकुल थी जन-जन की अभिलाषा
हो रही अयोध्या जैसी
मन मंदिर की रख आशा” डाक्टर निवेदिता शर्मा ने “स्वर्ग सरीखी सजी अयोध्या घर-घर दीप जले” गीत पर सभी झूम उठे।
गार्गी कौशिक ने “राम नाम से रात है राम नाम से भोर” गीत सुनाया राजीव पांडे ने “अक्षत रोली चंदन लेकर मर्यादा के दर्शन में
आज सनातन एक हुआ है प्रभु की प्राण प्रतिष्ठा में” रचना सुनाकर खूब तालियां बटोरी।
डॉक्टर जयप्रकाश मिश्रा ने
“है सृष्टि के रचयिता नियति को मानते हैं
उनके ही नाम से हम दुनिया को जानते हैं”
गजरौला से आई कवयित्री मधु चतुर्वेदी का गीत
“राम नहीं बस नाम, शक्ति का पुंज प्रखर है
दिग् दिगन्त में गुंजित, पूत प्रणव का स्वर है”
डाक्टर श्वेता त्यागी ने “राम को ही लाना, राम गुण गाना है” सुनाई
संस्कार भारती की अध्यक्षा डाक्टर वीना मित्तल ने राम पर हाइकु सुनाए
“राम पधारे
सबके घर द्वारे
हुए उजारे”
डाक्टर सरिता गर्ग का गीत “युग युग तक राम रहेंगे” सभी ने पसंद किया।
सभी कवियों ने एक से बढ़कर एक राम पर रचनाएं प्रस्तुत की। कार्यक्रम का संचालन डाक्टर निवेदिता शर्मा, गार्गी कौशिक, डॉक्टर श्वेता त्यागी और सोनम यादव ने किया। कार्यक्रम का समापन वंदेमातरम् से हुआ। कार्यक्रम के उपरांत दीप प्रज्वलन कर दीपोत्सव मनाया गया।
कार्यक्रम में मासूम गाजियाबादी महेश सक्सेना गीतांजलि चतुर्वेदी प्रमोद कुमार निर्मल जय सिंह डॉक्टर जय सिंह आर्य संजीव शर्मा अनुपमा पांडेय आर के भदौरिया, प्रवीण शुक्ल, कुशल कुशवाहा, पीयूष मालवीय नवीन कुमार, डॉ रीतू सिंघल और अनेक कवि कवयित्री उपस्थिति रहे। इस भव्य कार्यक्रम का आयोजन संस्कार भारती की साहित्य विधा प्रमुख डाक्टर निवेदिता शर्मा ने किया।