
यूपी – गाजियाबाद शनिवार को समरकूल होम एप्लायंसेज लिमिटेड की ओर से अपनी वार्षिक सर्विस मीट का आयोजन साहिबाबाद के होटल एस के क्लाईड ग्रांड में किया गया। कंपनी की ओर से इस सर्विस मीट का आयोजन प्रत्येक वर्ष किया जाता है। जिसके दौरान समरकूल कंपनी के देश भर में चल रहे उसके लगभग पांच सौ से अधिक सर्विस सेंटरों पर काम करने वाले इंजीनियर और टैकनिशियंन को कंपनी की नयी टैकनौलजी और सर्विस संबंधी जानकारियों से कंपनी के ऑल इंडिया हेड के द्वारा अवगत कराया जाता है। 2023 की इस सर्विस मीट में भी सैकड़ों लोग उपस्थित रहे।

इस सर्विस मीट का शुभारंभ दीप प्रज्ज्वलित कर गणेश वंदना से किया गया। कार्यक्रम को संबोधित करते हुए कंपनी के डायरेक्टर तुषार गुप्ता ने बताया कि समरकूल को अब लगभग 32 वर्षों का अनुभव हो चुका है। और हम अपने उत्पादों में लगातार आधुनिक और उच्च तकनीक के जरिये और अधिक सुधार करने की प्रक्रिया को अपनाये हुए है। जिसके कारण आज समरकूल के होम एप्लायंसेज पर करोड़ों लोगों ने संतोष जताते हुए भरोसा किया है। तुषार गुप्ता ने अपने संबोधन में कहा कि आप लोगों की कार्यकुशलता और अच्छे व्यवहार से ग्राहक का समरकूल पर भरोसा कायम रहता है। इसलिए काम करने के साथ साथ आपका अच्छा व्यहार भी कंपनी की छवि को अच्छा बनाता है।

इस दौरान ग्राहकों को अच्छी आफ्टर सेल्स सर्विस प्रदान करने वाले सर्विस सेंटर हैडस को समरकूल की ओर से अवार्ड देकर सम्मानित किया गया तथा देश भर में सर्वोत्तम सर्विस देने वाले नौ सेंटर को समरकूल का एलईडी टीवी देकर उन्हें प्रोत्साहित किया गया। इस सर्विस मीट में समरकूल ग्रुप के चेयरमैन संजीव कुमार गुप्ता ने कहा कि समरकूल ग्रुप से जुड़े हुए प्रत्येक व्यक्ति को हम अपने समरकूल गोल्डन परिवार का सदस्य मानते हैं। और जब परिवार के सभी सदस्य एक ही दिशा में चलते हुए, अपने लक्ष्य की ओर बढते हैं। तो लक्ष्य की प्राप्ति अवश्य होती है। इसके पश्चात कंपनी के सर्विस हेड शिवम अवस्थी ने समरकूल की आफ्टर सेल्स सर्विस को बहतर बनाने के लिए सभी के साथ सुझावों का आदान प्रदान भी किया। इस दौरान समरकूल ग्रुप के डायरेक्टर राजीव गुप्ता, अभिषेक गुप्ता, आशुतोष गुप्ता, तुषार गुप्ता, तनुज गुप्ता, अजय माथुर, सहित समरकूल ग्रुप से अनेकों लोग उपस्थित रहें।