यूपी – गाजियाबाद केरल में जेएन-1 कोविड का पहला मरीज मिलने के बाद अब यूपी के गाजियाबाद में भी हर्ष अस्पताल में जेएन – 1 कोविड का एक मरीज मिला है जोकि गाजियाबाद नगर निगम में पार्षद भी है। नाक कान गला रोग विशेषज्ञ हर्ष हॉस्पिटल के डॉ बीपी त्यागी ने पार्षद में कोरोना का नया वेरिएंट होने की आशंका जताई है। उन्होंने कहा केरल राज्य में हेल्थ सर्विलेंस भारत में सबसे अच्छा है। केरल हेल्थ व लिट्रेसी में भारत में पहले नंबर पर आता है। यूपी में केरल से 8 गुणी जनसंख्या है उसके साथ साथ डॉक्टर, हॉस्पिटल व पैरामीडिकल स्टाफ मात्र 4 गुना ज़्यादा है। हेल्थ सर्विलेंस सिस्टम 18 वे नम्बर पर आता है। इसलिए किसी बीमारी के बारे में बताया जाता है तो यूपी में उसे अफ़वाह बता दिया जाता है।
डॉ बी पी त्यागी ने कहा जेएन-1 कोविड यूपी में भी 500 का आकड़ा पार कर रहा होगा लेकिन सर्विलेंस कम होने की वजह से आकड़े सामने नहीं आ रहे है।
उन्होंने जेएन-1 कोविड को देखते हुए लोगों से सावधानी बरतने का आह्वान करते हुए कहा कि हर कोरोना वेव की तरह इसमें भी मास्क पहने, हाथ साफ़ रखें, सोशल डिस्टेंस मैंटेन करे, हर सर्दी जुकाम वाला मरीज़ अपना कोविड का टेस्ट ज़रूर कराये
बिना। डॉ की सलाह के इलाज न करे व भीड़ से बचे।