यूपी -गाजियाबाद डीपीएस इंदिरापुरम के छात्रों ने उल्लेखनीय उपलब्धि हासिल करते हुए एक बार फिर अपने स्कूल का नाम रोशन किया है। हिंदी विकास संस्थान दिल्ली द्वारा आयोजित इंटरनेशनल हिंदी ओलंपियाड 2023 में कक्षा 6वीं से 10वीं और कक्षा 3वीं से 5वीं के छात्रों ने भाग लिया। जिसमें कक्षा 3वीं से 10वीं के छात्रों ने कुल 84 गोल्ड मेडल अपने नाम किये। वहीं 65 छात्रों ने सिल्वर और 58 छात्रों ने ब्रॉन्ज़ मेडल जीते। सभी छात्रों को स्कूल में सम्मानित किया गया।
स्कूल के 8 छात्रों को नेशनल लेवल पर राष्ट्रीय हिंदी प्रतिभा सम्मान और 4 छात्रों को हिंदी बाल श्रेष्ठ सम्मान की ट्रॉफी और कैश इनाम तीन मूर्ति भवन, नई दिल्ली में मिला। कक्षा 5वीं के अव्यय त्यागी और समारा सिंह, कक्षा 6वीं के आरव सिन्हा, कक्षा 7वीं की प्रियांशी अग्रवाल ने 500 रुपये कैश इनाम जीता। वहीं 1000 रूपए का कैश इनाम कक्षा 10वीं की उदीसा सिंह को मिला।
विजेताओं में लावण्या रैना कक्षा 3, मिहिका जोशी कक्षा 4, अव्यय त्यागी कक्षा 5, समारा सिंह कक्षा 5, आरव सिंह कक्षा 6, ध्रुव मोहनका कक्षा 7, बानी सिंह कक्षा 7, रोमित सिल कक्षा 7, प्रियांशी अग्रवाल कक्षा 8, सेजल झा कक्षा 9, ईशान गुप्ता कक्षा 9 और उदीसा सिंह कक्षा 10 के इन सभी छात्र और छात्राओं ने गोल्ड मेडल जीतकर अपने स्कूल का नाम रोशन किया।
डीपीएस इंदिरापुरम कि प्रिंसिपल प्रिया जॉन ने गर्व व्यक्त करते हुए कहा कि इंटरनेशनल हिंदी ओलंपियाड में अपने छात्रों के अभूतपूर्व प्रदर्शन से हम रोमांचित है। छात्रों का स्वर्ण पदक के साथ और भी कई ट्रॉफी और कैश इनाम जितना उनकी प्रतिभा, कड़ी मेहनत और लचीलेपन को दर्शाती है। मैं हमारे छात्रों को उनके शानदार प्रदर्शन के लिए हार्दिक बधाई देती हूं। उम्मीद है वो आगे भी ऐसे ही स्कूल और अपने जिले का नाम रोशन करेंगे।