यूपी – गाजियाबाद उत्थान समिति के चेयरमैन पर्यावरण विद् सत्येन्द्र सिंह ने बुधवार को जिला पर्यावरण समिति एवं जिला गंगा समिति की बैठक में भाग लेते हुए कहा कि प्रत्येक विभाग के द्वारा किए गये वृक्षारोपण का सोशल ऑडिट अनिवार्य किया जाये।
उन्होंने बताया विभाग एक ही जगह पर प्रत्येक वर्ष पौधे लगाकर ख़ानापूर्ति करते हैं जिसका कोई लाभ नहीं है।
वन विभाग का कहना है कि उसके द्वारा लगाये गये पौधों का तो सैटेलाइट से सत्यापन हो जाता है और यदि सेम जगह है तो वो एक्सेप्ट ही नहीं करता है। लेकिन अन्य विभागों के लिये ऐसा कोई सिस्टम नहीं है।
उत्थान समिति के चेयरमैन सत्येन्द्र सिंह ने इसके लिए एक सिस्टम बनाने के लिए ज़ोर दिया ताकि प्रत्येक विभाग द्वारा लगाये गये पौधों का सत्यापन किया जा सके ।
मीटिंग में जिलाधिकारी राकेश कुमार सिंह जो इस बैठक की अध्यक्षता कर रहे थे उन्होंने सभी विभागों की समीक्षा करते हुए सभी को कड़ी फटकार लगाई और कहा कि आप लोग सही रिपोर्ट मेरे सामने प्रस्तुत किया करें और जीतने भी विभाग नामित हैं सभी विभागों के ज़िम्मेदार अधिकारियों को मीटिंग में भेजा जाये न की किसी भी अधिकारी को जो कोई जवाब भी न दे पाए। उन्होंने मौक़े पर ही कई विभागों के अधिकारियों को प्रतिकूल प्रविष्टि का भी आदेश दिया।
सड़क निर्माण में पीडब्ल्यूडी के अधिकारियों से कहा की आपको सड़कों पर गड्ढे भरने की परवाह नहीं है आप लोग सड़क निर्माण में घोर लापरवाही कर रहे हैं। इसको अविलंब सुधारा जाए और सड़कों की गुणवत्ता सुधारी जाए ताकि सड़कों पर धूल न उड़ें।
सभी विभागों को उन्होंने निर्देश दिया कि समीर एप पर आ रही शिकायतों का समय पर गुणवत्तापूर्ण निस्तारण किया जाये। हिंडन नदी के किनारे पर्यावरण संतुलन बनाने के लिए हिण्डन वन को विकसित करने का निर्देश दिया।
उन्होंने कहा कि यदि नदी के किनारे बांस के पौधे लगा दिये जायें तो वे पानी को फ़िल्टर करने का भी कार्य करते हैं और इससे वनीकरण भी हो जाएगा ।