यूपी – गाजियाबाद भाग दौड़ भरी जिदंगी में सेहत का ध्यान रखना भी बेहद जरूरी है जिसे लेकर लोग जागरूक भी हो रहे है और समय-समय पर अपना चेकअप कराते रहते है लेकिन हम सबके बीच एक तबका ऐसा भी जो विभिन्न कंपनियों में कठिन कार्य करता है जिसे कर्मचारियों के नाम से जाना जाता है ऐसे लोगों की मदद के लिए गणेश अस्पताल समय-समय पर निशुल्क जांच शिविर लगातार विभिन्न स्थानों पर लगाता आ रहा है। उक्त बातें गणेश अस्पताल के जीएम एचआर एंड कॉर्पोरेट रिलेशन बिराज सिंह ने कही।
जानकारी के अनुसार गणेश अस्पताल ने अपोलो पाइप लिमिटेड में कर्मचारियों के स्वास्थ की जांच के लिए नि:शुल्क जांच शिविर लगाया। इस दौरान कंपनी के करीब 225 लोगों की जांच की गई। डॉक्टरों की टीम में डॉ. बलराज, डा. प्रियंका, उमाकांत आदि ने दांत, खून, हेल्थ चेकअप, ईसीजी, पीएफटी आदि की जांच कर कर्मचारियों को नि:शुल्क परामर्श दिया। टीम की अगुवाई कर रहे जीएम एचआर एंड कॉर्पोरेट रिलेशन बिराज सिंह ने बताया कि अस्पताल समय-समय पर ऐसे कार्य करता रहता है जिससे कर्मचारी वर्ग को भी स्वास्थ लाभ मिल सकें। उन्होंने बताया हमारी टीम ने करीब 225 कर्मचारियों की जांच करने के साथ उन्हें सेहत संबधी टिप्स भी दिए। इस दौरान अपोलो कंपनी के एसोसिएट वाइस प्रेसिडेंट शशांक, महाप्रबंधक एनएस राणा, प्रबंधक मानव संसाधन विभाग अविनाश श्रीवास्तव ने गणेश अस्पताल का अभार जताया और कहा कि मजूदरों की सेहत के प्रति गणेश अस्पताल की यह पहल बहुत अच्छी है।