यूपी – गाजियाबाद सिविल डिफेंस के 61वें स्थापना दिवस के उपलक्ष्य में नवयुग मार्केट स्थित दुर्गा भाभी चौक पर विभिन्न प्रकार की आग से बचाव की माॅकड्रिल की गई। इस मौके पर अपर जिलाधिकारी गम्भीर सिंह ने सिविल डिफेंस की महत्ता को बताते हुए कहा कि द्वितीय विश्व युद्ध के दौरान हवाई हमलों से बचाव के लिए विशेष रूप से गठित किया गया यह संगठन आज समाज में विभिन्न मौकों पर सराहनीय कार्य कर रहा है। अचानक होने वाली आगजनी से सिविल डिफेंस के प्रशिक्षित वार्डन हमेशा दूसरों की मदद के लिए तत्पर रहते हैं।
इस अवसर पर विभाग के उपनियंत्रक अशोक गौतम एवं सहायक उपनियंत्रक बनवारी लाल के नेतृत्व में तरह तरह की आग को कैसे बुझाएं इसका प्रदर्शन कर आम लोगों को भी प्रशिक्षित किया गया। माॅकड्रिल के दौरान दिखाया गया कि यदि गैस के सिलेंडर में आग लग जाए तो उसे गीले कम्बल, हाथ की उंगली आदि से बिना घबराए किस प्रकार नियंत्रित करना चाहिए।
इस मौके पर डिप्टी चीफ वार्डन अनिल अग्रवाल ने एडीएम श्री सिंह को पुष्प गुच्छ देकर उनका सम्मान किया। इस मौके पर डिविजनल वार्डन राजेन्द्र शर्मा, स्टाॅफ आफिसर सुनील गर्ग, आईसीओ शशि कांत भारद्वाज, रवि अग्रवाल, मुकेश शर्मा, पोस्ट वार्डन राजन गुप्ता, अक्षय कुमार जैन, डिप्टी पोस्ट वार्डन मंजू गर्ग, प्रमोद कूल, रेखा अग्रवाल, हर्ष वर्मा, सेक्टर वार्डन संगीता वर्मा, अरुण कुमार, सौरभ मित्तल, प्रशांत पाल, अंकित गर्ग, निकुंज गोयल, प्रपुल मंगल, सुनील, प्रभारी एडीसी विमलेश, जितेन्द्र आदि ने भी भरपूर सहयोग किया।