यूपी – गाजियाबाद एच आर आई टी ग्रुप ऑफ इंस्टीटूशन्स में बीटेक, एमटेक, बीफार्मा एमफार्मा, डीफार्मा, पोलेटेक्निक, ऍमबीए एवं होटल मैनेजमेंट के छात्र छात्राओं द्वारा फ्रेशर पार्टी एम्ब्रोसिया 2023-2024 का आयोजन किया गया। द्वितीय वर्ष के विद्यार्थियों ने प्रथम वर्ष के विद्यार्थियों को तिलक लगा कर स्वागत किया एवं जूनियर ने सीनियर विद्यार्थियों को फूल भेंट कर स्वागत किया। विद्यार्थियों ने इस पल को यादगार बनाने के लिए कई उत्कृष्ट प्रस्तुतिया प्रस्तुत की।
फ्रेशर पार्टी का शुभारम्भ कॉलेज के वाइस चेयरमैन अंजुल अग्रवाल, महानिदेशक डॉ वी के जैन, ग्रुप डायरेक्टर डॉ एन के शर्मा, ऐकडेमिक डीन डॉ हरीश तलूजा ने दीप प्रज्वलित कर किया। विधार्थियों ने सांस्कृतिक नृत्य गायन प्रस्तुत करते हुए भारत संस्कृति के रंगों की छटा चारो तरफ बिखेरी। अंब्रोशिया 23 के फ्रेशर्स पार्टी की थीम भारतीय सांस्कृतिक था जिसका छात्रों ने रैंप वॉक करके प्रदर्शन किया जिसमें पंजाबी, हरियाणवी, और केरल सहित भारत में प्रचलित सभी सांस्कृतियो को दिखाया। घूमर घूमर डांस बहुत आकर्षक था और इसने पहाड़ी और उत्तरी सांस्कृतिको भी दिखाया। डांस का भूत….., देसी गर्ल……, दिल ये पुकारे……., काला चश्मा आदि गानो पर छात्र छात्राओं ने जमकर लुफ्त उठाया। समारोह में मिस्टर फ्रेशर बीटेक ध्रुव मिस फ्रेशर बीटेक दिशा नागर मिस्टर फ्रेशर बीफार्म आदित्य मिस फ्रेशर बी फार्म जूही मिस्टर फ्रेशर पॉलिटेक्निक रिहान मिस फ्रेशर पॉलिटेक्निक जेभा प्रवीण मिस्टर फ्रेशर होटल मैनेजमेंट चिराग अग्रवाल मिस फ्रेशर होटल मैनेजमेंट कोमल मिस्टर फ्रेशर मैनेजमेंट मंयक मिस फ्रेशर मैनेजमेंट पूजा पाल मिस्टर फ्रेशर डीफार्मा एच गौरव मिस फ्रेशर डी फार्मा कृष्णा मिस्टर फ्रेशर डीफार्मा अनंत मिस टैलेंट डीफार्मा मंशा मिस्टर टैलेंट बीटेक मयंक मिस टैलेंट बीटेक साक्षी मिस्टर टैलेंट पॉलिटेक्निक अंश मिस्टर टैलेंट मैनेजमेंट वारिश एवं मेहुल मिस टैलेंट मैनेजमेंट श्वेता मिस्टर टैलेंट डीफार्मा सलमान मिस टैलेंट डी फार्मा भूमिका चुने गये।
अंजुल अग्रवाल ने कहा कि इस तरह के कार्यक्रम से छात्रों में सदभावना तथा एक साथ काम करने की प्रेरणा मिलती है। तथा सभी विधार्थियों के उज्जव भविष्य की कामना की एवं सभी को आशीर्वाद दिया। ग्रुप निर्देशक डॉ एन के शर्मा ने समस्त अतिथियों को धन्यवाद ज्ञापित किया तथा कार्यक्रम में भाग लेने वाले प्रतिभागियों की सराहना की।
इस अवसर पर डा0 निर्दोष अग्रवाल, डा0 उमेश कुमार सिंह, डा0 राम कुमार रॉय, प्रो सी एन सिन्हा, शैलेदर सोनी, डा0 नवनीत शर्मा, रजना शर्मा, डा0 अनिल त्यागी, डा0 एम के जैन, विनोद कुमार, डा0 बंदना, प्रभाकर मिश्रा, डा0 वीरेन्द्र, डा0 शिव गर्ग, गौरव शर्मा, आशीष कुमार मिश्रा, डा0 वरुण त्यागी, डा0 शबनम ज़ैदी, मोहित राणा, शरद बाजपेई, गुरविंद कंसल, डा0 रूपांजलि आचार्या, पंकज किशोर, पूजा अरोरा उपस्थित रहे। कार्यक्रम को सफल बनाने में प्रशासनिक अधिकारी अतुल भूषण का मुख्य योगदान रहा।