यूपी – गाजियाबाद डीपीएस इंदिरापुरम की ओर से कक्षा 9वीं के छात्रों के लिए जिम कॉर्बेट नेशनल पार्क का एजुकेशनल ट्रिप आयोजित किया गया। इस ट्रिप के दौरान करीब 200 छात्रों ने प्रकृति से जुड़ने और वन्य जीवन और पर्यावरण के बारे में अपनी समझ को बढ़ाने का गुर सीखा।
यात्रा का मुख्य आकर्षण जंगल सफारी था। जहां छात्र जिम कॉर्बेट नेशनल पार्क की जैव विविधता से भी रूबरू हुए। यात्रा के दौरान छात्रों को जिम कॉर्बेट नेशनल पार्क कि खूबसूरती को देखने का अवसर भी मिला। छात्रों को इस ट्रिप में वनस्पतियों और वन्य जीवों के बारे में जानने का अवसर मिला। सफारी के अलावा छात्रों ने सुरम्य कॉर्बेट फॉल्स भी देखा। साथ ही कॉर्बेट संग्रहालय में पार्क के इतिहास के बारे में जानकारी ली और आसपास के धार्मिक स्थलों का दौरा भी किया।
डीपीएस इंदिरापुरम की प्रिंसिपल प्रिया जॉन ने एजुकेशनल ट्रिप के बारे में अपनी ख़ुशी जाहिर करते हुए कहा कि हम अपने छात्रों को उच्च शिक्षा देने में विश्वास करते हैं जो किताबों से परे हो। उन्होंने कहा कि जिम कॉर्बेट ट्रिप का उद्देश्य छात्रों को जैव विविधता को करीब से जानकारी देना तो था ही साथ ही पर्यावरण के प्रति उनकी जिम्मेदारी का एहसास करवाना भी था। मुझे उम्मीद है कि यह ट्रिप छात्रों के संपूर्ण विकास में सहायक होगी। स्कूल की तरफ से आने वाले समय में भी इस तरह की जानकारी और बच्चों के सर्वांगीन विकास से जुड़ी ट्रिप आयोजित की जाएंगी।