Screenshot_20221103-203604_YouTube
IMG-20230215-WA0382
a12
IMG-20230329-WA0101
IMG-20241030-WA0053.jpg
PlayPause
previous arrow
next arrow

रंगदारी मांगने वाले पर पुलिस में शिकायत के बाद भी नहीं की जा रही कार्यवाही : कामिल अल्वी

Share on facebook
Share on whatsapp
Share on twitter
Share on google
Share on linkedin

यूपी – गाजियाबाद प्रदेश के मुखिया योगी आदित्यनाथ एक तरफ भू माफियाओं पर बुलडोजर चलाने की दम भर रहे है तो वही दूसरी तरफ भू माफिया सरकार को खुली चुनौती देकर स्थानीय पुलिस की मदद से भूमि कब्जा करना व रंगदारी मांग रहे है और पुलिस जांच के नाम पर खानापूर्ति कर भू माफियाओं को अनुचित लाभ प्रदान कर रही है। ऐसा ही एक मामला लोनी निवासी कामिल अल्वी पुत्र रफीक डाबर तालाब संगम विहार लोनी का संज्ञान में आया।

पीड़ित कामिल अल्वी ने प्रेस वार्ता कर बताया की उनका प्लाट 1057 वर्ग गज अहमदनगर नवादा लोनी में था जो 1990 में मुमताज खानम से खरीदा था उस प्लॉट में से 517 वर्ग गज 2017 में इमरान पुत्र शमशाद व लक्ष्मी पुत्र ओम महबूब पुत्र फिरास्त को बेच दी थी बाकी बची हुई जमीन 437 वर्ग गज कामिल अल्वी ने अपने पुत्र फरमान अल्वी के नाम कर दी थी। पीड़ित कामिल अल्वी का आरोप है की भू माफिया हिस्ट्रीशीटर अपराधिक किस्म के व्यक्ति हाजी शहाबुद्दीन उर्फ साबू पुत्र अल्लाह महर वह उसका पुत्र सलीम उर्फ मोटा, आरिफ उर्फ काला व कासिम उनके पुत्र की जमीन को हत्याना चाहते हैं। पीड़ित कामिल ने बताया कि इन अपराधिक लोगों पर कई थानों में संगीन धाराओं में मुकदमे पंजीकृत है वह हमारे पुत्र फरमान अल्वी को भी धमकी देते हैं की अपने प्लॉट से भाग जा इस पर हमारा कब्जा रहेगा नहीं तो हमको 50 लाख रुपए रंगदारी के रूप में देना होगा पीड़ित ने 10 नवंबर 2023 को हिस्ट्रीशीटर के खिलाफ डीसीपी ग्रामीण को सूचना दी उसके बाद अंकुर बिहार थाना में मुकदमा पंजीकृत भी कराया गया। महीना बीत जाने के बाद भी पुलिस द्वारा उनकी गिरफ्तारी नहीं हो पाई आज भी हिस्ट्री सीटर भूमाफिया धमकी दे रहे हैं वह कहते हैं हमारा भी राजनीतिक रसूख है वह पुलिस से अच्छी साठ गांठ रखते है वह झूठे मुकदमे में फसाने की धमकी देते हैं की पुलिस हमारा कुछ नहीं बिगाड़ पाएगी हम तो आपसे पैसा लेकर ही मानेंगे। पीड़ित परिवार ने मीडिया के माध्यम से शासन प्रशासन से न्याय की गुहार लगाई उन्होंने कहा कि जल्द से जल्द इन अपराधिक किस्म के लोगों पर कार्रवाई की जाए वह हम लोगों को न्याय दिलाया जाए ।