क्या कुत्ता व मच्छर एड्स फैला सकता है ????
डॉक्टर बीपी त्यागी – एड्स का रोग ह्यूमन इम्यूनो-डेफिशियेंसी वायरस अर्थात HIV के संक्रमण के कारण होता है। लेकिन यदि किसी एड्स के रोगी को किसी मच्छर ने काटा हो और वही मच्छर 1-2 दिन के बाद में किसी स्वस्थ मनुष्य को काटे तो उस मनुष्य को एड्स हो सकता है।
मनुष्य के शरीर में एड्स का वायरस टी लिंफ़ोसाइट नामक कोशिकाओं में पनपता है। एड्स से संक्रमित किसी व्यक्ति को जब कोई मच्छर काटता है तो उस व्यक्ति के शरीर में से एड्स का वायरस मच्छर के डंक में १-२ दिन तक रहता है और फिर पेट में चला जाता है जहां मनुष्य की टी लिंफ़ोसाइट कोशिकाएं मौजूद नहीं होती। इस स्थिति में एड्स के वायरस को पनपने और बढ़ने के लिए होस्ट कोशिकाएं नहीं मिलती और मच्छर का पाचन तंत्र उसे पचाकर नष्ट कर देता है।
कुत्ते को एड्स होने पर वह तीन दिन के अंदर मर जाता है। लेकिन अगर एड्स से ग्रस्त कुत्ता 3 दिन के अंदर किसी मनुष्य व कुत्ते को काटता है तो वह एड्स फैला सकता है।