Screenshot_20221103-203604_YouTube
IMG-20230215-WA0382
a12
IMG-20230329-WA0101
IMG-20240907-WA0005
IMG-20240914-WA0017
PlayPause
previous arrow
next arrow

उत्तर प्रदेश को हराकर सीनियर महिला नेशनल फुटबाल चैंपियनशिप ग्रुप ए की विजेता बनी मणिपुर

Share on facebook
Share on whatsapp
Share on twitter
Share on google
Share on linkedin

यूपी – गाजियाबाद महामाया स्पोर्ट्स स्टेडियम के फुटबॉल मैदान पर खेली जा रही सीनियर नेशनल महिला फुटबाल चैंपियनशिप ग्रुप ए में शुक्रवार का मैच मेजबान उत्तर प्रदेश बनाम मणिपुर के बीच खेला गया। मैच शुरू होते ही अंतरराष्ट्रीय खिलाड़ी से सुसज्जित मणिपुर की टीम छोटे-छोटे पास से उत्तर प्रदेश के ऊपर आक्रमण कर रही थी। खेल के 7 एवं 12 वें मिनट में अंतरराष्ट्रीय खिलाड़ी नगुगामा बाला देवी ने दो गोल कर मणिपुर को दो 2-0 की बढ़त दिला दी, वहीं नूराम प्रियंका देवी ने 20वें मिनट में गोल कर स्कोर 3-0 कर दिया।

खेल के 32 एवं 37वें मिनट में मणिपुर की दांगमे ग्रेस ने गोल कर स्कोर 5-0 कर दिया। मणिपुर की हेरुग जमा दया देवी ने खेल के 45वें मिनट में गोल कर मणिपुर के लिए छठा गोल एवं अपना दूसरा गोल किया। मध्यांतर की सीटी बजने पर मणिपुर की टीम 6-0 से आगे थी। दूसरे हाफ का खेल शुरू होते ही मणिपुर की टीम ने आक्रामक शैली अपना रखी थी। परिणामस्वरूप खेल के 53वें मिनट में ग्रेस ने गोल कर मणिपुर की बढ़त 7-0 कर दी।

मीडिया पार्टनर आईसीसीपीएल के मीडिया प्रभारी नीरज गुप्ता ने बताया कि खेल के 71वें मिनट में केशुमा यूम मारगेट देवी ने गोल कर मणिपुर का स्कोर 8-0 कर दिया। अंतिम सीटी बजने पर मणिपुर की टीम 8-0 से विजयी रही। मणिपुर ने अपने तीनों मैच जीत कर महिला सीनियर नेशनल फुटबॉल चैंपियनशिप ग्रुप ए में प्रथम स्थान प्राप्त किया।

मैच शुरू होने से पूर्व मैच की मुख्य अतिथि वैशाली अग्रवाल एमडी डीपीएस हरित एवं विशिष्ट अतिथि राघवेंद्र सिंह। विशिष्ट अतिथि एआरटीओ गाजियाबाद रितु सिंह, फुटबॉल सचिव बागपत ने खिलाड़ियों से परिचय प्राप्त किया। अतिथियों का स्वागत उत्तर प्रदेश फुटबाल संघ के कन्वीनर राना, अनवर गाजियाबाद के फुटबॉल सचिव हेमंत पवार, मुरादाबाद के सचिव नासिर कमाल, मिर्जापुर के सचिव आरिफ नजमी, सहयोगी पीएफसी और अमित रावत ने बुके, साल, एवं मोमेंटो देकर स्वागत किया। मैच समाप्त होने पर ग्रुप ए की विजेता मणिपुर टीम को विजेता ट्रॉफी एवं सभी खिलाड़ी एवं ऑफिसियल को एक-एक करके प्राइस दिया गया। मणिपुर के फुटबॉल महासचिव को भी मोमेंटो दिया गया। मैच का संचालन गाजियाबाद फुटबाल एसोसिएशन के अध्यक्ष प्रणव कुमार ने किया। 3 दिसंबर रविवार को इस चैंपियनशिप का आखिरी मैच छत्तीसगढ़ बनाम राजस्थान के बीच दिन में 1:00 बजे से खेला जाएगा।