यूपी – गाजियाबाद उत्तर प्रदेश फुटबॉल संघ एवं गाजियाबाद फुटबॉल एसोसिएशन द्वारा आयोजित 28वीं सीनियर महिला फुटबॉल चैंपियनशिप ( ग्रुप ए) में 27 नवंबर को तीसरा मैच गाजियाबाद के महामाया स्पोर्ट्स स्टेडियम के फुटबाल मैदान पर मेजबान उत्तर प्रदेश बनाम राजस्थान के बीच खेला गया। जिसमे पिंकी कुमारी की हैट्रिक की बदौलत उत्तर प्रदेश ने राजस्थान को 5-1 से पराजित किया।
खेल शुरू होते ही उत्तर प्रदेश की खिलाड़ी बेहतर तालमेल से अच्छे खेल का प्रदर्शन कर रहीं थी और लगातार राजस्थान के ऊपर आक्रमण पर आक्रमण कर रही थी। खेल के 10 वें मिनट में उत्तर प्रदेश की लेफ्ट विंगर आंचल पटेल ने गोल कर उत्तर प्रदेश को एक – जीरो की बढ़त दिला दी। उत्तर प्रदेश को एक गोल मिलने के बाद टीम छोटे-छोटे पास से और भी अच्छे खेल का प्रदर्शन करने लगी। परिणाम स्वरूप उत्तर प्रदेश की तेज तर्रार स्ट्राइकर पिंकी कुमारी ने 22 वें मिनट में गोल कर उत्तर प्रदेश की बढ़त दो – जीरो कर दी। 2 गोल से पिछड़ने के बाद राजस्थान के खिलाड़ियों ने भी आक्रमण शैली अपनाई, परिणाम स्वरूप खेल के 30 वें मिनट में कंचन गुर्जर ने राजस्थान के लिए गोल कर उत्तर प्रदेश की बढ़त को कम किया। प्रथम हाफ की सीटी बजाने पर उत्तर प्रदेश दो एक से आगे थी और दूसरे हाफ का खेल शुरू होते ही उत्तर प्रदेश लगातार राजस्थान पर आक्रमण करने लगी।
उत्तर प्रदेश कि तेज़तर्रार स्ट्राइकर पिंकी कुमारी ने 66 वें मिनट में गोल कर स्कोर 3-1 पर कर दिया। पुनः 71 मिनट में पिंकी ने गोल कर अपनी हैट्रिक पूरी की और स्कोर 4-1 कर दिया। उत्तर प्रदेश लगातार बेहतर खेल का प्रदर्शन कर रही थी। खेल के 80 वें मिनट में उत्तर प्रदेश की तेजतर्रार राइट विंगर मुस्कान खान ने गोल कर उत्तर प्रदेश की बढ़त 5-1 से कर दी। उत्तर प्रदेश की ओर से उत्तर प्रदेश की कप्तान अंतरराष्ट्रीय खिलाड़ी हिना खातून और खुशी राय ने अच्छे खेल का प्रदर्शन किया। अंतिम सीटी बजने पर उत्तर प्रदेश 5-1 से विजयी रही।
मीडिया पार्टनर आईसीसीपीएल के मीडिया प्रभारी नीरज गुप्ता ने बताया कि अब उत्तर प्रदेश अगला मैच 1 दिसंबर को मणिपुर के साथ खेलेगी। खेल शुरू होने से पहले आज की मुख्य अतिथि रीतू सिंह ने खिलाड़ियों से परिचय प्राप्त किया। गाजियाबाद फुटबॉल संघ सचिव हेमंत पंवार ने मुख्य अतिथि को बुके, शाल देकर स्वागत किया और उत्तर प्रदेश फुटबॉल संघ के अवैतनिक महासचिव मोहम्मद शाहिद ने मोमेन्टो देकर सम्मानित किया। आज के विशिष्ट अतिथि डॉक्टर मुकुल गर्ग को सचिव हेमंत पवार ने बुके और शाल देकर एवं उत्तर प्रदेश फुटबॉल संघ के महासचिव मोहम्मद शाहिद ने मोमेंटो देकर सम्मानित किया।