Screenshot_20221103-203604_YouTube
IMG-20230215-WA0382
a12
IMG-20230329-WA0101
IMG-20241030-WA0053.jpg
PlayPause
previous arrow
next arrow

गाजियाबाद का नाम परिवर्तन हो को लेकर तुराबनगर में चलाया हस्ताक्षर अभियान

Share on facebook
Share on whatsapp
Share on twitter
Share on google
Share on linkedin

यूपी – गाजियाबाद मेन बाजार तुराबनगर में हस्ताक्षर अभियान चलाया गया “गजप्रस्थ” हो गाजियाबाद का नाम इसके समर्थन में हस्ताक्षर कराए गए। इस दौरान बड़ी संख्या में लोगों हस्ताक्षर कर नाम परिवर्तन करने का समर्थन किया।

संदीप त्यागी रसम के नेतृत्व में चल रहे हस्ताक्षर अभियान में पूरे जिले में बूथ स्तर पर घर घर दस्तक देते हुए हस्ताक्षर कराये जा रहे हैं। इस क्रम में तुराबनगर निवासियों सहित बाजार में आम जनता व बाजार में दुकानदारों से नाम परिवर्तन की आवश्यकता पर चर्चा करते हुए जनजागरण किया व हस्ताक्षर अभियान की जानकारी देते हुए नाम परिवर्तन के समर्थन में हस्ताक्षर कराए गए।

व्यापारी नेता रजनीश बंसल ने इस विषय को जोरदार ढंग से उठाने का वादा किया। पंडित अशोक भारतीय ने कहा कि वह अपने आसपास सभी नागरिकों को इस विषय की जानकारी देते हुए हस्ताक्षर कराकर हर सम्भव सहयोग करेंगे। व्यापारी नेता राजेश वर्मा ने कहा कि सरकार शीघ्र निर्णय करे अन्यथा आंदोलन तेज किया जाएगा।

इस अवसर पर एडवोकेट संदीप त्यागी रसम ने बताया कि 1740 ईस्वी में गाजिउ्द्दीन नाम के व्यक्ति ने इस क्षेत्र के निवासी हमारे आपके पूर्वजो पर अत्याचार करते हुए इस स्थान का नाम गजप्रस्थ से गाजिउद्दीन नगर कर दिया जिसे 1857 की क्रांति के बाद पुनः ब्रिटिश सरकार ने 18वी सदी के उत्तरार्ध में बदलकर गाजियाबाद कर दिया
इस प्रकार आज इस नगर का केवल 283 वर्ष के इतिहास को ही देखें तो यह तीसरा नाम चल रहा है जिसे पहले वाले नाम पर वापस लौटाने का निवेदन है। उत्तर प्रदेश के मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ से निवेदन है कि अत्याचारियों को सम्मानित करती मानसिकता को समाज से निकाल बाहर करने का ऐलान करें। गाजियाबाद नाम को बदलते हुए पुराना नाम वापस करें यही जन भावनाओं व अत्याचार सहने वाले पूर्वजों को सही अर्थों में सम्मान देने का कार्य होगा।

इस अवसर पर अभियान संयोजक एडवोकेट संदीप त्यागी रसम के साथ रजनीश बंसल व्यापारी नेता पंडित अशोक भारतीय राजेश वर्मा सचिन शर्मा राजकुमार वर्मा अजीत गौतम बंटी ठाकुर लोकेश बंसल कोमल मित्तल संजीव रोहेला कुंज बिहारी राजेश चौहान अयांश बंसल मुख्य रूप से उपस्थित रहे।